Close

शादी के पहले से प्रेग्नेंट थीं नेहा, अंगद ने स्वीकारा, देखें वीडियो (Neha Was Pregnant Before Marriage, Angad Reveals)

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) शादी के पहले से ही प्रेग्नेंट (Pregnant) थीं और इस खबर की पुष्टि ख़ुद नेहा के पति (Husband) अंगद बेदी (Angad Bedi) ने की है.  अंगद बेदी ने स्वीकार लिया कि नेहा धूपिया अपनी सीक्रेट वेडिंग से पहले गर्भवती थीं. आपको याद दिला दें कि कपल ने मई में एक सीक्रेट वेडिंग की थी और तभी से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. यह खबर आग की तरह फैली थी मगर कपल इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. पर अब अंगद ने खुल्लम खुल्ला स्वीकार किया. पहले यह खबर थी कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में अंगद से शादी कर ली. यहां तक कि नेहा के पिता ने भी इस खबर को एक अफवाह कह कर सिरे से नकार दिया था. नेहा और अंगद ने इसे पब्लिकली बताने से पहले काफी ढेर सारा वक्‍त लिया. नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह भी बताई. मगर अब बात पूरी तरह से खुल चुकी है और अब अंगद बेदी ने टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में पूरा सच उगल दिया. आप भी देखिए वीडियो जिसमें अंगद ने स्वीकार किया कि नेहा शादी के पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं और जब यह बात उन्होंने अपने पैरेंट्स को बताई तो बहुत झाड़ पड़ी. Neha Dhupia Neha Dhupia and Angad Bedi   https://www.instagram.com/p/BqJ9-daHUXr/ ये भी पढ़ेंः फराह ख़ान ने दीपवीर को दिया स्पेशल वेडिंग गिफ्ट, देखिए पिक्स (Farah Khan Wedding Gift For Deepveer)    

Share this article