नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय 9 फरवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ने पिछले साल ही सगाई कर ली थी. शादी नज़दीक हैं और उससे पहले दोनों ने करवाया है एक प्यारा-सा प्री-वेडिंग शूट. ये फोटोशूट काफ़ी क्लासी है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट में नील और रुक्मिणी काफ़ी क्यूट लग रहे हैं. फोटोशूट के दौरान कभी आंखों में आंखें डाले, तो कभी मस्ती के मूड में दिखे दोनों. देखें ये पिक्चर्स.
फोटो सौजन्य: द वेडिंग स्टोरी
https://www.instagram.com/p/BP4n1Dqg03V/?taken-by=neilnitinmukesh
- प्रियंका सिंह
Link Copied
