बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) इसी साल नवंबर में बेबी बॉय का वेलकम (Welcomed a Baby Boy) किया है. हाल ही में पापा बनने के बाद विक्की कौशल ने पहली बार मीडिया से बात की और अपने दिल की बात कही.

इस साल बॉलीवुड के कई कपल ने अपने लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की है. जी हां, इस साल यानी 2025 में अनेक सेलेब्स के घर पर बेबी गर्ल और बेबी बॉय का वेलकम हुआ. इन्हीं में से एक है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल. कैटरीना और विक्की पहली बार बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं.

हाल ही में जीक्यू इंडिया (GQ india) के साथ बातचीत करते हुए छावा एक्टर ने अपने पिता बनने के खुशी का खुलासा किया. पापा बनने की खुशी एक्टर के फेस पर साफ झलक रही थीं.

बातचीत के दौरान जब विक्की कौशल से पूछा गया कि पापा बनने के बाद कैसा लग रहा है. तो एक्टर ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा- साल 2025 का बिगेस्ट मोमेंट है पापा बनना. ये बहुत ही मैजिकल फिलिंग है. मुझे हमेशा लगता था कि जब ये समय आएगा तो मैं बहुत इमोशनल और खुश दोनों हो जाऊंगा. लेकिन ये तो मेरी लाइफ का सबसे सुकून देने वाला पल है.

एक अवॉर्ड इवेंट में जब विक्की कौशल पहुंचे तो मीडिया के लोगों ने एक्टर को पापा बनने की ढेर सारी बधाईयां दीं. विक्की ने भी अपने दोनों हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त किया.

बाद में एक पेपराजी ने बेबी बॉय का नाम पूछा, तो विक्की ने कहा- बताता हूं. विक्की की इस बात से फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि लगता है कपल जल्द ही अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट करने वाला है.
