Close

‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर ने दिखाई न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक, पापा की उंगली पकड़े बेहद प्यारे लग रहे हैं नन्हें प्रिंस (New parents Dheeraj Dhoopar, Vinny Arora share first glimpse of baby boy, Little Prince looks adorable as he holds Daddy’s finger)

टेलीविज़न के स्टार कपल्स में से एक धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. हाल ही में कपल पहली बार पैरेंट्स बने हैं. शादी के 6 साल बाद दोनों के घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है और बेटे को वेलकम करके दोनों बहुत ज़्यादा खुश हैं. इन दिनों धीरज और विन्नी अपने पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. अब हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय की झलक (Dheeraj Dhoopar and Vinny reveal their baby’s glimpse) दिखाई है और उनके नन्हें प्रिंस की क्यूटनेस पर फैंस फ़िदा हो गए हैं.

दरअसल धीरज और विन्नी ने अपने इंस्टा अकाउंट से पहली बार अपने लाडले की एक-एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस क्रेज़ी हो गए हैं. धीरज धूपर ने अपने लाडले बेटे की जो फोटो शेयर की है, उसमें नन्हे प्रिंस ने अपने डैडी की एक उंगली पकड़ी हुई है. वह ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रहे हैं. हालांकि, फोटो में उनका पूरा चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. इसे शेयर करते हुए धीरज ने कैप्शन में लिखा है, “एकमात्र जगह जहां मैं रहना चाहता हूं.” पापा-बेटे की इस प्यारी फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वे इसे लाइक कमेंट करके इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वहीं, विन्नी अरोड़ा ने भी अपने न्यू बोर्न बेबी की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में उनके बेबी के नन्हे नन्हे पैर नज़र आ रहे हैं. हालांकि विन्नी ने भी इस फोटो में भी बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. लेकिन उनके बेबी की इस झलक पर ही फैंस फ़िदा हो रहे हैं. इसे शेयर करते हुए विन्नी ने कैप्शन में लिखा है, 'अब मेरे पास दो लोग हैं.'

नन्हे राजकुमार की फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही है और उनकी क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में क्यूट, सो क्यूट लिखकर धूपर कपल के लाडले पर प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें कि धीरज धूपर ने 6 बाद तक डेट करने के बाद 2016 में अपनी लेडी लव विन्नी अरोड़ा से शादी की थी. ये कपल पहली बार साल 2009 में शो ‘माता-पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर मिला था. शो के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ और 6 साल तक डेट करने के बाद फाइनली इस कपल ने शादी रचा ली थी. अब शादी के 6 साल बाद कपल ने 10 अगस्त को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है और पैरेंट्स बनकर दोनों बहुत खुश हैं.

Share this article