Close

टाइगर श्रॉफ़ बने ‘अ फ्लाइंग जट’, बॉलीवुड का नया सुपरहीरो (देखें वीडियो)

पाप का अंत करने के लिए आ गया है फ्लाइंग जट. क्रिष के बाद अब बच्चों को मिलेगा एक नया सुपर हीरो. ये सुपरहीरो पगड़ी पहने हुए और नीले रंग का आई मास्क लगाए है. ऋतिक रौशन के बाद अब टाइगर श्रॉफ़ सुपरहीरो बनकर धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म में सुपरहीरो की ड्रेस में टाइगर डैशिंग तो लग ही रहे हैं, साथ ही दुश्मनों को अपने स्टंट्स के ज़रिए धूल भी चटा रहे हैं. फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस भी हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रेमो डिसूज़ा ने. 'अ फ्लाइंग जट' 25 अगस्त को रिलीज़ होगी. https://youtu.be/TGeWFv0iDK4

Share this article