Close

शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी के लिए कही ये बात… (Newlywed Sidharth Malhotra Gushes Over Kiara As He Talks About His ‘Night Perfume’)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई. हाल ही में सिद्धार्थ एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां पर एक्टर ने कियारा आडवाणी को पहली फर्स्ट टाइम 'माय वाइफ' कहकर सम्बोधित किया और पत्नी के लिए कही ये बात...

हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में हुए एक ब्रांड इवेंट में शामिल हुए थे. इवेंट के दौरान एक्टर ने लियारा आडवाणी को माय वाइफ कहकर बुलाया. एक्टर के मुंह से माय वाइफ सुनकर कपल के चाहनेवाले खुश हो गए. बस क्या था फैंस को मौका मिल गया और एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल होने लगा.

सिद्धार्थ के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्टर अपने फेवरेट परफ्यूम के बारे में बात कर रहे हैं. बात करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्होंने अपने कलेक्शन में नया परफ्यूम शामिल किया है, उम्मीद है कि  मेरी पत्नी को पसंद आएगा.

सिद्धार्थ कहते हैं-  मेरे पास डे परफ्यूम है और नाइट परफ्यूम भी हैं. ये वाला परफ्यूम मेरे नाइट परफ्यूम कलेक्शन में एडिशनल है. मुझे उम्मीद है कि मेरी पत्नी को यह पसंद आएगा."

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सिड और कियारा के फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने लिखा- कियारा, वे आपसे बहुत प्यार करते हैं ??, तो किसी ने कमेंट   किया है  कि एक छोटा वाक्य लेकिन इसका अर्थ बहुत गहरा है.कपल के चाहने वालों ने सिड के हावभाव को "कपल गोल ❤️?" भी कहा हैं.

Share this article