न्यूज़ टाइम- आज की 5 ख़ास ख़बरें (News Time- Today’s Top 5 News)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
स्वप्ना/अरपिंदर ने रचा इतिहास
जकार्ता में हो रहे एशियन गेम्स में हर रोज़ भारतीय खिलाड़ी सुनहरी उपलब्धियां दर्ज करा रहे हैं. हेप्टाथलोन में स्वप्ना बर्मन ने और ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने तो इतिहास रच दिया. दोनों ही खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. 48 सालों में पहली बार देश को ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है. मनिक बत्रा व अचंता शरत कमल ने मिक्स्ड टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा चीन को सेमीफाइनल में हराकर महिला हॉकी टीम बीस साल में पहली बार हॉकी के फाइनल में पहुंची है. पदक तालिका में भारत के कुल 54 पदक हो चुके हैं, जिनमें 11 स्वर्ण, 20 रजत और 23 कांस्य पदक हैं.
बाल वैज्ञानिकों ने बनाया एंटी लैंडमाइन रोबोट
बस्तर के नक्सलियों द्वारा भारतीय जवानों को लैंडमाइन से उड़ाने की क्रिया की प्रतिक्रिया बाल वैज्ञानिकों ने एंटी लैंडमाइन रोबोट बनाकर दी है. इसकी सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि यह रोबोट ज़मीन के नीचे छिपे बारूद, अन्य विस्फोटक सामग्रियों का न केवल पता लगाएगा, बल्कि बम को डिफ्यूज़ भी करेगा. बाल वैज्ञानिकों की टीम ने चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस रोबोट को बनाने में सफलता हासिल की है. रोबोट में लगे सेंसर से दो सौ मीटर की दूरी पर ज़मीन के सात मीटर तक गहरे छिपे गोलाबारूद का आसानी से पता लगाया जा सकता है. सबसे पहले रोबोट लैंड माइन के बारे बें बताएगा और उसके बाद वहां जाकर बम को निष्क्रिय करेगा. देखा जाए, तो एंटी लैंडमाइन मेटल डिटेक्टर मार्केट में पचास हज़ार से लेकर लाख तक में मिलती है, पर इन होनहार बाल वैज्ञानिकों ने मात्र 6 हज़ार में बनाया है.
ऐसी दीवानगी देखी नहीं
ट्रेन की मुलाक़ात में आंखें चार हुईं. दोनों एक-दूसरे की ओर आकर्षित हुए, पर बात न हो सकी. कुछ ऐसी ही प्रेमकहानी है पश्चिम बंगाल के विश्वजीत की. अपने प्यार को पाने, बात करने और मिलने की चाहत ने उन्हें इस कदर दीवाना कर दिया कि उन्होंने पूरे शहर में क़रीब चार हज़ार पोस्टर लागा दिया. इतना ही नहीं यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर दिया, ताकि उस अनजान हसीना से एक बार फिर रू-ब-रू हो सके.
यह भी पढ़ें: न्यूज़ टाइम- आज की 5 ख़ास ख़बरें (Today’s Updates: Top 5 Breaking News)जैक्सन को टाइगर की श्रद्धांजलि
दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की डांस का हर कोई दीवाना है. 29 अगस्त पर उनके जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने उनकी तरह पहनावे व स्टाइल में उनके गाने पर डांस करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब तक सात लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है. बकौल टाइगर वे माइकल जैक्सन की वजह से ही आज इस मुकाम पर है, क्योंकि टाइगर के डांस में अक्सर उनकी झलक देखने को मिलती है.
* माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त, 1958 में हुआ था.
* वे मूनवॉक, रोबोट डांस के जनक माने जाते हैं.
* रॉक, पॉप, हिप-हॉप, कंटेम्पररी, पोस्ट डिस्को आदि में उन्हें महारात हासिल थी और हर कोई उनके डांस का फैन था.
* 25 जून, 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
आईटीआर न भरने पर पेनाल्टी
मात्र एक दिन रह गया है आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए. यदि आपने अब तक न भरा हो, तो समय पर भर दीजिए, वरना पेनाल्टी भरना पड़ सकता है. क्योंकि 31 अगस्त के बाद जिन लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल नहीं की होगी, उन्हें ब्याज़ के भुगतान के साथ पेनाल्टी भी भरना पड़ेगा. ध्यान रहे कि पासपोर्ट बनवाने से लेकर लोन लेने तक में आईटीआर काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होता है. उदाहरण के तौैर पर यदि आपकी इनकम 5 लाख रुपए है, तो आपको आईटीआर न भरने पर कम से कम एक हज़ार तक की पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है. यदि 5 लाख से अधिक आय है, तो एक दिन की देरी होने पर 5 हज़ार तक की पेनाल्टी भरनी होगी. साथ ही 31 दिसंबर तक आरटीआई फाइल करनी होगी. इन सब के अलावा यदि आप जनवरी से मार्च 2019 में रिटर्न फाइल करते हैं, तो दस हज़ार तक पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है.