Close

परिवार के साथ स्नो वेकेशन मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Nick and Priyanka Enjoying Another Vacation)

अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) से शादी के बाद देसी गर्ल खुलकर अपनी मैरि़ड लाइफ का आनंद उठा रही हैं. 1 व 2 दिसंबर को भारत में शादी रचाने के बाद यह जोड़ी समय मिलते ही वेकेशन पर निकल जाती है. और तो और निक और प्रियंका सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपने क्यूट मोवमेंट्स की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. आजकल प्रियंका और निक कैलीफोर्निया में समय बिता रहे हैं. दोनों की अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंज्वॉय करते कुछ तस्वीरें सामने आई हैं . तस्वीरों में प्रियंका के जेठ-जेठानी जो और सोफी टर्नर भी नज़र आ रहे हैं. इस ट्रिप में प्रियंका के साथ म्यूजिक डायरेक्टर चेस फोस्टर, एक्टर कॉर्ड ओवरस्ट्रीट और स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योती भी हैं. इस ट्रिप की तस्वीरें निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. कुछ वीडियो भी हैं जिनमें सभी बियर के साथ खेलते दिख रहे हैं. शादी के बाद प्रियंका का फैमिली के साथ ये दूसरा वेकेशन है. पिछले महीने भी प्रियंका अपने ससुरालवालों के साथ स्विट्जलैंड घूमने गई थीं. यहां उन्होंने न्यू ईयर सेलीब्रेट किया था. Nick and Priyanka Nick and Priyanka Nick and Priyanka Nick and Priyanka Nick and Priyanka https://www.instagram.com/p/BtaL0yYlyvN/   https://www.instagram.com/p/BtcCaRLFGJd/ ये भी पढ़ेंः देखें कपिल शर्मा के दिल्ली रिसेप्शन की ख़ास तस्वीरें (See Kapil Sharma Delhi Reception Pics)

Share this article