रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना (Akashye Khanna), संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म फिल्म 'धुरंधर' (Film Dhurander) सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है. लेकिन इसी के साथ फिल्म पर कई तरह से आरोप प्रत्यारोप भी लग रहे हैं. एक्टर निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने इसी बारे में हेटर्स को करारा जवाब देते हुए बताया है कि फिल्म कैसी है?

फिल्म 'धुरंधर' का शोर हर तरफ फैला हुआ है. फिल्म के हर किरदार को ऑडियंस का भरभर कर प्यार मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लग रहा है. अब एक्टर निकितिन धीर ने अपनी खामोश को तोड़ते हुए फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.

एक्टर निकितिन धीर ने 'धुरंधर' देख ली है. उन्हें फिल्म अच्छी भी लगी. एक्टर को फिल्म का प्लॉट बहुत पसंद आया और फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी है. निकितिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में एक्टर बोल रहे है - सब लोगों की तरह मैंने भी धुरंधर देखी. मुझे बहुत अच्छी लगी. तो मैंने सोचा कि वीडियो बना लेता हूं. ये फिल्म बहुत स्पेशल है. यदि आप ध्यान से देखेंगे तो इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बैकराउंड, कहानी और स्टार्स की परफोर्मेंस सब आउटस्टैंडिंग है.

हर किरदार दर्शकों के दिल में जगह बना लेता है. एक्टर होने के नाते में ये कह सकता हूं कि ये डायरेक्टर की खासियत होती है कि हर किरदार आपके जेहन में रह जाता है.

रिलीज से पहले इस फिल्म फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया गया था. रिलीज़ के बाद फिल्म हिट हुई. मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में और बननी चाहिए. जिसे देखकर गर्व महसूस होता है, गुस्सा आता है. फिल्म ने हमारे अनेक सवालों का जवाब दिया है. मैं तो पार्ट 2 का वेट कर रहा हूं.

हमारी आने वाली नस्लों को सच पता होना चाहिए. भारत का सच पता होना चाहिए. वे ये तय पाएं कि वे किस भारत में रहना चाहते हैं. लोग अक्सर उस चीज से नफरत करते हैं जिसे वे कंट्रोल नहीं कर सकते. धुरंधर ने अपने रास्ते की हर रुकावट को खत्म कर दिया है .

इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड जिंदा है और अच्छा काम कर रहा है. मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व है. ये अच्छी फिल्म बनी है. इस फिल्म के बारे में पूरी दुनिया में बात हो रही है.

निकितिन धीर का ये वीडियो पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियों पर लाइक्स और कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं.
