मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे (Son) आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से 9 मार्च को शादी (Wedding) कर ली. श्लोका मेहता हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी है और अब अंबानी परिवार की बहू हैं. हाल ही में श्लोका की मुंह दिखाई की रस्म की गई. इस रस्म में नीता अंबानी ने अपनी बहू को तोहफे में ऐसा कुछ दिया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.



एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, इस रस्म के दौरान सास नीता अंबानी ने अपनी बहू को तोहफे के रूप में 300 करोड़ के हीरा का हार दिया है. खबर के अनुसार, नीता अंबानी अपनी बहू को कोई अलग चीज देना चाहती थीं. काफी चीजें देखने बाद नीता ने श्लोका के लिए 300 करोड़ का हीरों का हार पसंद आया. खबर के अनुसार, पहले वो अपने परिवार की विरासत का सोने के हार बहू श्लोका को भेंट करने वाली थीं.

