बिना मेकअप स्पॉट हुईं ये फिल्म व टीवी एक्ट्रेसेज़, कुछ को पहचानना मुश्किल (No Makeup Look Of Few Top Actresses)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सोशल मीडिया के इस युग में अक्सर हमें अपने फेवरेट एक्टर व एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका मिलता रहता है. आजकल एक्ट्रेसेज़ (Actresses) अक्सर नो मेकअप लुक (No Makeup Look) में स्पॉट की जाती हैं व वे अपने ओरिजिनल फेस को छुपाने की कोशिश भी नहीं करती हैं. आइए ऐसी कुछ एक्ट्रेसेज़ के नो मेकअप लुक पर एक नज़र डालते हैं. अब फैसला आपको करना है कि वे बिना मेकअप के भी आपको उतनी ही सुंदर दिखती हैं या मेकअप वाला चेहरा ही आपको लुभाता है.
करीना कपूर ख़ान
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दीवा करीना कपूर ख़ान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वे इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अक्सर अपने वेकेशन पिक्स शेयर करती रहती हैं. कुछ पिक्स में वे बिना मेकअप के नज़र आती हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने नो मेकअप वाला क्लोज लुक शेयर किया था. जिसे देखकर साफ हो गया है कि बेबो पर्दे पर जितनी ख़ूबसूरत दिखती हैं, रियल लाइफ में भी वे उतनी ही सुंदर हैं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित के चेहरे पर भी चमक बरकरार है. अभी भी माधुरी दीक्षित कई टीवी शो और फिल्में कर रही हैं. मेकअप की वजह से आज भी माधुरी दीक्षित काफी खूबसूरत नजर आती हैं. रियल लाइफ में बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखती हैं.
काजल अग्रवाल
बॉलीवुड के अलावा काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काजल ने हाल ही में बिना मेकअप तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. अपनी तस्वीर के साथ काजल ने लिखा कि 'लोग अपने आपको और ज्यादा खोज नहीं सकते, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां लोग बाहरी खूबसूरती पाने के लिए पागल हैं क्योकि सोशल मीडिया पर ऐसी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है, लाखों रुपये कॉस्मेटिक्स और सौंदर्य उत्पादों पर खर्च कर दिए जाते हैं इस वादे के साथ कि एक परफेक्ट बॉडी मिलेगी.
एरिका फर्नांडिस
टीवी के लोकप्रिय सीरियल कसौटी ज़िंदगी 2 की लीड एक्ट्रेस प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मी़डिया अकाउंट पर अपना बिना मेकअपवाला चेहरा पोस्ट किया था. इस पिक्चर को देखकर साफ पता चलता है कि वे रियल लाइफ में भी उतनी ही मासूम व प्यारी दिखती हैं.
हिना ख़ान
टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज़ में से एक हिना ख़ान सोशल मीडिया बफ हैं, वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ नो मेकअप लुक शेयर करती हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वे अपनी पर्सनैलिटी को लेकर कितनी कॉन्फिडेंट हैं.
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं, बिना मेकअप के सुष्मिता सेन कुछ इस तरह नजर आती हैं.
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर ने 'मिस वर्ल्ड 2018' का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. कुछ दिन पहले मानुषी ने इंस्टाग्राम पर बिना मेकअप के तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीर को देखकर यकीनन आप उन्हें नहीं पहचान पाएंगे, इस तस्वीर में मानुषी अपनी मेकअप वाली तस्वीर से काफी अलग लग रही है यहां तक कि पहली नजर में आप उन्हें पहचानने में भी धोखा खा सकते हैं.
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी भी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. रानी ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया है. पर्दे पर खूबसूरत नजर आने वाली रानी बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखाई देती हैं.
तब्बू
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू 90 के दशक में टॉप की अभिनेत्रियों में से एक हैं. 47 साल की हो चुकी तब्बू की जिंदगी में अभी तक कोई पार्टनर नहीं आया. फिल्मों में खूबसूरत नजर आने वालीं तब्बू रियल लाइफ में कुछ इस तरह दिखाई देती हैं.