
सोनाक्षी सिन्हा अब बन गई हैं जर्नलिस्ट. जी हां, सोनाक्षी अपनी अगली फिल्म
नूर में कुछ अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. ट्रेलर में नूर की ज़िंदगी के दो पहलू दिखाए गए हैं. पहला काफ़ी मज़ेदार है, जबकि दूसरा गंभीर है.
अकीरा के बाद एक बार सोनाक्षी दमदार रोल में नज़र आ रही हैं. फिल्म का नाम और पूरी कहानी सोनाक्षी सिन्हा पर ही आधारित है.
https://youtu.be/DHuM6C6EyXE
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर
नूर का पोस्टर भी पोस्ट किया है, जो काफ़ी फनी है.
https://www.instagram.com/p/BRVE1tMBB63/?taken-by=aslisona