Close

नोरा फतेही ने आग के बीच किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है यह वीडियो (Nora Fatehi Performs Dance Between Fire, Fans Are Watching This Viral Video Again And Again)

बॉलीवुड की 'डांसिंग क्वीन' नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है. नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस परफॉर्रमेंस और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अपने मदमस्त अंदाज़ से फैन्स के दिलों को धड़काने वाली नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. कई डांस नंबर्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली नोरा फतेही का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आग के बीच डांस करती नज़र आ रही हैं.

Nora Fatehi

हाल ही में रिलीज़ हुए वीडियो में नोरा 'छोड़ देंगे' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, नोरा ने इस गाने से जुड़ा एक सीन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो आग के बीचों-बीच डांस कर रही हैं. इस वीडियो में नोरा फतेही का अंदाज़ और डांस दोनों ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है. इस वीडियों को फैन्स बार-बार देख रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने शेयर किया अपना लेटेस्ट डांस वीडियो, जिसे देखकर फैन्स ने कहा ये…(Bollywood Actress Zareen Khan’s Dance Video Of Shudh Kathak Tihaai Will Leave You Mesmerised)

बताया जा रहा है कि इस सॉन्ग से जुड़ा यह हिस्सा नोरा फतेही का भी पसंदीदा है और इसकी जानकारी खुद नोरा ने दी है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- 'मेरा पसंदीदा हिस्सा, अरे तुम क्या जानोगे कितना मज़ा आता है दिल तोड़कर, आंखों में अपनी हम नमी, अरे बनने ना देंगे…' वीडियो में नोरा फतेही रेड कलर के आउटफिट में आग के बीच डांस करती दिख रही हैं. इसमें उनका लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा है.

Nora Fatehi

इस गाने में उनके साथ एहान भट्ट भी नज़र आए हैं. इस सॉन्ग में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैन्स को यह बहुत पसंद आ रहा है. हालांकि इससे पहले भी नोरा का एक सॉन्ग रिलीज़ हुआ था, जिसमें वो पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ नज़र आई थीं. इस गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया.

Nora Fatehi

उधर, हाल ही में नोरा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें नोरा रेड कलर के आउटफिट में सीढ़ियों से उतरते हुए डांस कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही 'साकी-साकी' गाना गा रही हैं. इस वीडियो को नोरा के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में नोरा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस वीडियो की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें नोरा ही नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी जैसे सेलिब्रिटीज़ नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की मालदीव्स वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर लगा रही हैं आग, एक्ट्रेस ने शेयर की गर्ल गैंग के साथ बिकिनीवाली तस्वीरें (Alia Bhatt’s Maldives Pics Set Internet On Fire, Actress Shares Bikini Photos With Girl Gang)

गौरतलब है कि नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म से नोरा का एक क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग देख लोग कायल हो गए. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाया है. उनके हिट डांस नंबर्स में 'दिलबर', 'साकी-साकी' और 'कमरिया' जैसे गाने शामिल हैं.

Share this article