Close

‘एक इंटेंस रोमांटिक रिलेशनशिप की कमी कोई नहीं पूरी कर सकता’ करण जौहर ने फिर बयां किया अकेलेपन का दर्द, कहा, ‘अपने खालीपन को काम से भरता हूं’ (Nothing can replace love romantic relationship in your life: Karan Johar opens up on his single status, Says: I fill my loneliness with lot of work)

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) 50 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इस उम्र में भी वो सिंगल हैं. वो कई बार प्यार और रिलेशनशिप (Karan Johar on love and relationship) पर बात कर चुके हैं. अपने सिंगल स्टेटस (Karan Johar talks about loneliness) का दर्द बयां कर चुके हैं और कह चुके हैं कि लाइफ पार्टनर न होने का उन्हें मलाल होता है. अधूरापन सा महसूस होता है. 

करण ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Kofee with Karan 8) के पहले एपिसोड में भी इस बारे में बात की थी.  करण जौहर ने रणबीर (Ranbir Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) से कहा था कि मेरे दो बच्चे हैं, जिन्हें मैं अपनी मां के साथ पाल रहा हूं, इससे उनका अकेलापन तो कुछ काम हुआ है. आपके फ्रेंड्स और फैमिली आपकी लाइफ में रोमांटिक रिलेशनशिप के अधूरेपन को कम कर सकते हैं, लेकिन उस खालीपन को भर नहीं सकते. करण ने ये भी कहा था कि इस सिंगल स्टेटस को मैं खूब काम करके भरने की कोशिश करता हूं. 

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब करण (Karan Johar) को इस मोमेंट की याद दिलाई गई और उनसे उनके सिंगल स्टेटस का टॉपिक छेड़ा गया तो करण का दर्द फिर छलक पड़ा. फिल्ममेकर ने कहा,  "लोग अक्सर उसी इंसान को जानते हैं जिसे पब्लिकली प्रोजेक्ट किया जाता है. मीडिया में आपकी जो इमेज होती है, उसी आधार पर आपको जज किया जाता है. हम सब भी अपना एक ही वर्जन दुनिया के सामने पेश करते हैं. लेकिन एक ऐसा टाइम आता है, जब हम बड़े हो जाते हैं, मैच्योर हो जाते हैं और अपना रियल साइड भी दुनिया को दिखाने से नहीं डरते. मैंने 43 की उम्र में अपनी लाइफ पर किताब लिखी  जिसमें 80 पर्सेंट सच बताया. लेकिन 20 पर्सेंट सच अपने लिए बचाकर रख लिया."

करण ने आगे कहा, "मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी परवरिश मैं अपनी मां के साथ कर रहा हूं, पार्टनर के साथ नहीं. तो निश्चित तौर पर मैं सिंगल हूं. इस सिंगल स्टेटस को मैं खूब काम करके भरने की कोशिश करता हूं. मैं पूरे दिन खुद को काम में इतना बिजी रखता हूं कि अपने सिंगल स्टेटस का मुझे ख्याल ही ना आए. जब हम अकेले होते हैं तो ऐसा ही करते हैं. शायद हम अपने अकेलेपन से भागने की कोशिश करते हैं. आप सोचते हैं कि आपके दोस्त या फैमिली लाइफ आपके लाइफ में एक इंटेंस रोमांटिक रिलेशनशिप की कमी को पूरा कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. आपकी लाइफ के खालीपन को कोई नहीं भर सकता. देखिए लाइफ में कई बॉक्सेस होते हैं. पैरेंट्स एक बॉक्स को भरते हैं, बच्चे अपने बॉक्स को और फ्रेंड्स अपने को. इसी तरह रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए भी एक बॉक्स होता है, वो खाली रहे तो अधूरापन महसूस होता है. मैं लंबे समय से किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं तो मैं भी वो अधूरापन महसूस करता हूं. सिंगल होने की एंगजायटी फील होती है मुझे."

करण ने बताया कि किस तरह वो अपना खालीपन सिनेमा के जरिए भरते हैं. "खुशकिस्मती से मैं सिनेमा के जरिए खुद को जी सकता हूं. मैं स्टोरी क्रिएट कर सकता हूं, ऐसे कैरेक्टर गढ़ सकता हूं, जिसे मैं जीना चाहता हूं, उनके जरिए अपनी लाइफ में लव और रोमांस भर सकता हूं. सिनेमा में उसे दिखा सकता हूं." 

Share this article