अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन 18 साल की हो गई हैं और इस मौके पर अजय देवगन ने निसा को विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. निसा के 18 वे जन्मदिन पर अजय देवगन ने निसा को विश करते हुए लिखा ,'प्यारी निसा जन्मदिन मुबारक हो। ऐसे तनाव भरे समय में ये छोटी-छोटी खुशियां ही ब्रेक का काम करती हैं. साथ ही जो भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं उनके लिए प्रार्थनाएं.'
आपको बता दें की निसा देवगन अजय देवगन की सबसे लाड़ली हैं और अजय देवगन की तरह ही फिटनेस फ्रिक हैं। अजय देवगन निसा के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
काजोल ने भी निसा को जन्मदिन पर विश करते हुए एडल्टहुड में जाने की बधाई दी है. काजोल ने निसा के बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ काजोल ने लिखा। 'जब तुम पैदा हुई तो तुम्हे लेकर मैं बहुत नर्वस थी.. मेरे लिए ये बहुत बड़ी परीक्षा थी..पूरे साल वो परीक्षा का डर और उसका एहसास मेरे साथ रहा.. और फिर तुम 10 की हो गयी.. मुझे लगा इन सालों में मैं कभी टीचर तो कभी स्टूडेंट की तरह सीखती रही और अब इतने सालों बाद ऐसा लग रहा है जैसे मैं उड़ते रंगों के साथ अपनी परीक्षा में पास हो गई। इस मौके पर मैं सिर्फ तुम्हे इतना ही कहूँगी की निसा तुम आसमानकी उचाईयों पर पहुंचो। .मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ.. हैप्पी एडल्ट हुड। .तुम्हारे पास साधन है तो उसका हमेशा अच्छी के लिए इस्तेमाल करना..'
निसा देवगन अपनी मौसी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के भी काफी क्लोज हैं. तनीषा मुखर्जी ने भी निसा को उनके 18वें जन्मदिन पर विश करते हुए काफी तस्वीरें शेयर कीं। तनीषा ने लिखा ,' हैप्पी 18 बर्थडे मेरी छोटी और प्यारी बटरफ्लाई। मेरी फैशियनिस्टा…मेरी मंकी… मेरी परफ़ॉर्मर.. मेरी जिमनास्ट।।मेरी पहली बेटी !मेरे लिए तुम्हारे मम्मी और पापा द्वारा दिया हुआ तुम सबसे बेस्ट गिफ्ट हो.. मैंने तुम्हे बढ़ते हुए देखा है.. अब मैं तुम्हे अपने पंख फैलाकर उड़ते हुए देखने के लिए बेसब्र हूँ..
निसा देवगन का सोशल अकॉउंट भले ही प्राइवेट हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. निसा अपने लुक्स की वजह से कई बार ट्रोल भी हुई हैं और अजय देवगन हमेशा उनके बचाव में एक प्रोटेक्टेड फादर की तरह सामने आते रहे हैं. निसा ने अपनी बढ़ती उम्र के साथ अपने लुक को भी काफी बदल लिया है. निसा का ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस के लिए चौकाने वाला था. निसा देवगन के एडल्ट हुड में कदम रखने पर उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं.