Link Copied
OMG! ऐसा पहली बार हुआ है 16 सालों में! जानें आमिर खान ने कौन-सा अवॉर्ड ऐक्सेप्ट किया (Aamir Khan Attends Award Function After 16 Years)
16 सालों बाद वो हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था. आमिर खान जिनके बारे में ये मशहूर है कि वो कभी किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते और न ही कोई अवॉर्ड एेक्सेप्ट करते हैं, वो अब 16 सालों बाद इस ट्रेंड को तोड़कर पहुंचे 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स में. आमिर न सिर्फ़यहां पहुंचे, बल्कि उन्होंने दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड भी लिया, जो उन्हें फिल्म दंगल के लिए दिया गया. सुनने में आया है कि लता मंगशकर के कहने पर आमिर खान ये अवॉर्ड लेने पहुंचे. इससे पहले आमिर ऑस्कर अवॉर्ड्स में नज़र आए थे, जब उनकी फिल्म लगान ऑस्कर में नॉमिनेटेड थी.
आमिर खान को ये अवार्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया. आमिर के अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेत्री वैजयंती माला को भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.