
अभिनेता विनोद खन्ना नहीं रहे. कुछ समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वो काफ़ी कमज़ोर भी नज़र आ रहे थे. 70 साल की उम्र में विनोद खन्ना सभी को अलविदा कह गए. विनोद खन्ना ने 140 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया. उनकी आख़िरी फिल्म
दिलवाले थी. पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था.
मेरी सहेली की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.