आखिर टेलीवुड के पॉप्युलर एक्टर करण पटेल को इतना ग़ुस्सा क्यों आता है? अब देखिये ना, करण पटेल ने एक बार फिर एक शख्स को चांटा जड़ दिया है. जी हां, करण ने हाल ही में गुस्से में आकर एक न्यूज चैनल के ऑफिस बॉय की पिटाई कर दी, वो भी तब जब वो शख्स दोषी था ही नहीं. दरअसल, करण ने किसी और का गुस्सा उस निर्दोष ऑफिस बॉय को दोषी समझकर उस पर निकाल दिया. फिर जब करण का गुस्सा शांत हुआ तो उन्हें समझ आया कि उन्होंने गलती से निर्दोष व्यक्ति की पिटाई कर दी है. हालांकि बाद में करण ने माफी भी मांगी ली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
करण पटेल के गुस्से के कुछ और किस्से:
ऐसा नहीं है कि करण पटेल को पहली बार गुस्सा आया है, करण पटेल के गुस्से के किस्से कई हैं. आइये, आपको करण पटेल के गुस्से के कुछ किस्सों के बारे में बताते हैं.
* ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की शादी में भी करण को गुस्सा आया था. दिव्यांका त्रिपाठी की शादी में करण से जब मीडिया ने पोज देने को कहा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया और वो अपनी वाइफ अंकिता भार्गव के साथ गुस्से में वहां से चले गए.
* इतना ही नहीं, करण पटेल की एक्स गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी भी उनके गुस्से का शिकार बन चुकी हैं. खबरों के अनुसार, करण पटेल एक बार काम्या पर भी हाथ उठा चुके हैं और उन्होंने काम्या को गालियां भी दी थीं.
* ये है मोहब्बतें सीरियल की शूटिंग के दौरान भी करण पटेल ने एक शर्ट पहनने को लेकर काफी होहल्ला किया था. दरअसल, करण को शर्ट पसंद नहीं आई थी और उन्होंने साफ कह दिया कि वो शर्ट नहीं पहनेंगे. करण का मूड खराब होने के कारण उस दिन शूटिंग ही नहीं हो पाई थी.