HBD TAIMUR: 2 साल के हुए इंटरनेट स्टार, देखिए पिक्स (On Taimur Ali Khan’s second birthday, here’s revisiting the past two years of the internet star)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज देश के सबसे पॉप्लुयर स्टार किड (Popular Star Kid) व इंटरनेट स्टार (Internet Star) तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) का दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) है. तैमूर बेशक अभी दो साल के ही हुए हैं लेकिन लोकप्रियता के मामले में वे बॉलीवुड के किसी भी सितारे से कम नहीं हैं. पूरा देश तैमूर की क्यूटनेस का दीवाना है.आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हाल ही में याहू ने सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय पर्सनैलिटीज़ की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 2 साल के तैमूर का नाम भी शामिल था. ख़ास बात यह थी कि पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ की इस लिस्ट में तैमूर के पैरेंट्स करीना और सैफ को भी जगह नहीं मिल पाई थी.
बता दें कि तैमूर का जन्म 20 दिसम्बर 2016 को हुआ था. पिछले साल मां करीना और पापा सैफ ने अपने इस लाडले का बर्थडे पटौदी हाउस में परिवार वालों के साथ मनाया था, लेकिन इस बार वे तैमूर का जन्मदिन साउथ अफ्रीका में सेलिब्रेट कर रहे हैंं.
तैमूर के जन्मदिन के अवसर पर करीना की बहन करिश्मा कपूर ने नन्हे नवाब को बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें तैमूर के साथ करिश्मा के दोनों बच्चे नज़र आ रहे हैं. करिश्मा ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारे नन्हे जान को दूसरे जन्मदिन की बधाई. हम आपसे ढेर सारा प्यार करते हैं.' , करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर शेयर की है.
तैमूर के दूसरे जन्मदिन के अवसर पर हम आपको तैमूर के जन्म से लेकर अब तक के कुछ क्यूट पिक्स दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सैफरीना व तैमूर के साउथ अफ्रीकन वेकेशन की लेटेस्ट पिक्स, वीडियो (Saifreena South African Vacation Pics)