आज सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को एक साल होने पर उनकी याद में श्रद्धा कपूर, फिल्म से जुड़े कलाकारों और निर्देशक नितेश तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया.
इस 'इन लविंग मेमोरी' में सुशांत और सभी को-स्टार्स की मस्ती देखने को मिलती है. इसमें फिल्म के शूटिंग के पल, बिहाइंड द सीन भी दिखाए गए हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि इस फिल्म को करते समय सुशांत और सभी ने ख़ूब एंजॉय किया था.
यह फिल्म कॉलेज के स्टूडेंट लाइफ, पढ़ाई का प्रेशर, मौज-मस्ती, कॉलेज हॉस्टल लाइफ को ख़ूबसूरत और मज़ेदार ढंग से दिखाया गया है. दूसरा पहलू दबाव में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के एंगलवाला मुद्दा भी उठाया गया है.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा के साथ-साथ ताहिर भसीन, नवीन पोलिशेट्टी, प्रतीक बब्बर व तुषार पांडे मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म बेहद कामयाब रही थी और काफ़ी अच्छा बिज़नेस भी किया था. सुशांत सिंह की सिनेमा में रिलीज़ होनेवाली यह आख़िरी फिल्म थी.
आज जब फिल्म को एक साल पूरे हुए हैं और अच्छे बिज़नेस व सुपरहिट रहने के बावजूद इसे सेलिब्रेट करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत नहीं है. उनकी याद में उनके इस फिल्म के सभी साथी कलाकारों ने उन्हें याद किया और एक प्यारी-सी वीडियो शेयर की. वरुण शर्मा ने तो कम्मो लिखकर हार्ट बनाकर सुशांत को याद किया. दरअसल, फिल्म में वे सुशांत कम्मो कहकर बुलाते थे. आइए देखते हैं इस वीडियो को, जिसमें सुशांत साथी कलाकारों, निर्माता-निर्देशक के साथ मस्ती कर रहे हैं.. झूम रहे हैं और बेहद ख़ुश हैं…
‘छिछोरे’ के एक साल होने पर साथी कलाकारों ने यूं सुशांत को याद किया, देखें वीडियो.. (One Year Of Chhichhore- Loving Memory Of Sushant Singh Rajput, See Emotional Video)
Link Copied