जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) से लेकर सुहाना खान (Suhana Khan) तक, ईशा अंबानी (Isha Ambani) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)तक, ओरी (Orry) बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पैपराजी के फेवरेट बन चुके हैं. चाहे कोई इवेंट हो या किसी की बर्थडे पार्टी, ओरी हर पार्टी का हिस्सा होते हैं. अंबानी फैमिली के साथ भी ओरी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. ऐसे में सबके मन में ये सवाल उठता है कि सबके फेवरेट बन चुके यह ओरी आखिर कौन हैं?

हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss 17) में नजर आनेवाले ओरी से सलमान खान (Salman Khan) ने भी काफी इंटरेस्टिंग सवाल किए और ओरी ने भी सलमान के सभी सवालों के बेहद मजेदार जवाब दिए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सलमान के साथ कन्वर्सेशन के दौरान ही ओरी ने बताया कि उनका टच बेहद खास है और उनके टच से सबकी बीमारियां दूर हो जाती हैं, इसलिए सब उनके साथ सेल्फी क्लिक कराना चाहते हैं.

ओरी ने सलमान को बताया कि वो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नहीं हैं. वो सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं. सलमान ने जब ओरी से पूछा कि वो करते क्या हैं, तो उन्होंने बताया कि वो सूरज उगने के साथ उठते हैं और चांद आने के बाद सो जाते हैं. इस पर सलमान ने उनसे पूछा कि वो काम क्या करते हैं तो ओरी ने बताया कि "मैं सोता हूं. पिक्चर्स एडिट करता हूं और उसे इंस्टा पर पोस्ट करता हूं, ये सब करने में बहुत टाइम लग जाता है."

ओरी ने बताया कि लोग उन्हें पार्टियों में बुलाते हैं, क्योंकि लोगों का कहना है कि उनको छूने से उनकी उम्र कम हो जाती है. इतना ही नहीं उनके टच से बीमारियां और हेल्थ प्रॉब्लम्स भी दूर हो जाते हैं. इसलिए पार्टियों में लोग उनसे उनसे वाइफ, बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराने और उसे पोस्ट करने को कहते हैं. इसके लिए ओरी एक रात के 25-30 लाख रुपए लेते हैं.

ओरी ने सलमान को बताया कि उनके 5 मैनेजर हैं, जो उनका सारा काम हैंडल करते हैं. ये सुनकर सलमान भी हैरान रह गए थे.

ओरी की लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार वो रिलायंस इंडस्ट्रीज में फुल टाइम स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. ओरी ने कुछ समय पहले इंटरव्यू में बताया था, "मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, शॉपर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट हूं. कभी-कभी फुटबॉल भी खेलता हूं. मैं एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था. मुझे लगता है, लाइफ का मतलब है सपने देखना. हमें सपना देखना चाहिए और उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने चाहिए, ताकि आप उन्हें पूरे कर सकें."

ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. उन्होंने बिग बॉस में सबको खूब एंटरटेन किया, लेकिन वो शो में सिर्फ एक दिन के लिए आए थे और अब शो से उनकी छुट्टी हो चुकी है.