सेंसर बोर्ड के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू नहीं किया है इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि फिल्म को रिजेक्ट कर दिया गया है. सिर्फ़ एप्लिकेशन वापस किया गया है, क्योंकि उसमें कुछ तकनीकी ख़ामियां थीं. फिल्ममेकर जब एप्लिकेशन को अच्छी तरह भरकर फिर से अप्लाई करेंगे, तो नियमानुसार फिल्म रिव्यू किया जाएगा.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B01LB3P4M8,B010XW7P8E,B01F9980XK,B01MQO7JUX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b019d429-cc1d-11e7-a002-c329f4270f55']
Link Copied
