Link Copied
पद्मावती के रिलीज़ में हो सकती है देरी (‘Padmavati’ might be delayed as censor board returns application)
फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद व विरोधों के बीच इस फिल्म से जुड़े लोगों को एक और झटका लगा है. सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने संजय लीला भंसाली के एप्लिकेशन को वापस कर दिया गया है. एप्लिकेशन वापसी की वजह उसमें तकनीकी ख़ामियां बताई गई हैं. क़रीबी सूत्रों से पता चला है कि एप्लिकेशन संजय लीला भंसाली को 16 नवंबर को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वापस किया गया. इस पूरे घटनाक्रम के कारण फिल्म की रिलीज़ में देरी हो सकती है. आपको बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली थी.
सेंसर बोर्ड के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू नहीं किया है इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि फिल्म को रिजेक्ट कर दिया गया है. सिर्फ़ एप्लिकेशन वापस किया गया है, क्योंकि उसमें कुछ तकनीकी ख़ामियां थीं. फिल्ममेकर जब एप्लिकेशन को अच्छी तरह भरकर फिर से अप्लाई करेंगे, तो नियमानुसार फिल्म रिव्यू किया जाएगा.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B01LB3P4M8,B010XW7P8E,B01F9980XK,B01MQO7JUX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b019d429-cc1d-11e7-a002-c329f4270f55']