Close

लालबागचा राजा के पंडाल में हुई ‘पांड्या स्टोर’ एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप संग बदतमीजी, पंडाल के बाउंसरों ने किया ऐक्ट्रेस संग हाथपाई, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो (Pandya Store Fame Actress Simran Budharup Misbehaved By Lalbaugcha Raja Pandal Bouncers )

'कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagy) और ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) जैसे शो से घर-घर में लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) बप्पा के दर्शन लिए लालबाग (LalBagh) गई थी. जहां पर पंडाल के स्टाफ (Bouncers) ने उनके साथ बदतमीजी (Misbehave) की. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई इस बदतमीजी विडियो का सोशल मीडिया पर शेयर किया.

टीवी एक्ट्रेस सिमरन गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए लालबाग गई थीं. जहां पर लालबाग के पंडाल के स्टाफ और बाउंसरो ने उनके साथ काफी बुरा बर्ताव किया.

अपने साथ पंडाल में हुई इस बदतमीजी का वीडियो सिमरन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस खूब नाराज हो रहे हैं.

दरअसल बप्पा के दर्शन करने के सिमरन अपनी मां के साथ लाने पर खड़ी थी. उनके पीछे खड़ी उनकी मां ने एक फोटो क्लिक की. ये देखकर पंडाल के एक स्टाफ सदस्य ने एक्ट्रेस की मां से फोन छीन लिया. जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो स्टाफ ने उनको धकेल दिया गया.

यह देखकर सिमरन उन्हें बोलने लगी तो उसके साथ भी बाउंसरों ने अभद्र व्यवहार किया. सिमरन घटना की रिकॉर्डिंग करने लगी तो स्टाफ ने उनका फोन भी छीनने का कोशिश की.

सिमरन ने आईएस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए अनुभव को भी शेयर किया है कि बप्पा के दर्शन करने के लिए मैं अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के पास गई, लेकिन स्टाफ के अनएक्सेप्टेबल बिहेवियर की वजह से हमारा अनुभव बहुत खराब रहा.

https://www.instagram.com/reel/C_0zm0wt3mB/?igsh=aWN2b3pwdnZ1M21u

Share this article