Close

बेटी निसा देवगन के बर्थडे पर पापा अजय देवगन ने लुटाया बेशुमार प्यार, मां काजोल ने भी लाडली के लिए लिखा इमोशनल नोट (Papa Ajay Devgan Showers Love On Daughter Nysa Devgan On Her Birthday, Mom Kajol Writes Emotional Note For Her Princess)

काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की लाडली निसा देवगन (Nysa Devgan) फेमस स्टार किड्स में से एक हैं और अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आज यानी 20 अप्रैल को निसा का बर्थडे (Nysa Devgan's birthday) है. निसा आज अपना 21 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर पापा अजय देवगन ने अपनी लाडली पर बेशुमार प्यार लुटाया (Ajay Devgan wishes Nysa Happy birthday) है, वहीं मां काजोल ने भी अपनी लाडली की तस्वीरें शेयर करके बर्थडे पर स्पेशल नोट (Kajol wishes daughter happy birthday) लिखा है. 

अजय देवगन ने बेटी निसा देवगन के बर्थडे पर अपने सोशल हैंडल पर बेटी के साथ अनसीन तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अजय की उनकी बेटी न्यासा के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखी जा सकती है. इस तस्वीर के साथ अजय ने बर्थडे पर अपनी लाडली के लिए प्यार भरा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माई लिटिल गर्ल. इस बर्थडे पर मैं कामना करता हूं कि आसमान में जितने स्टार्स हैं, आपकी उ तनी ही विशेज पूरी हों. आपकी विशेज मेरी लिस्ट में शामिल है. तुम्हें हमेशा प्यार." 

मां काजोल ने भी बेटी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाया है और अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी बिटिया के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है, "हैप्पी 21st बर्थडे मेरी डार्लिंग. हमेशा ऐसे ही खुश रहो और ऐसे ही हंसती रहो. हम तुम्हें हमेशा-हमेशा प्यार करते रहेंगे. मेरा चांद जैसा बच्चा." काजोल ने कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से आखिरी तस्वीर में एक निसा अपने पेट डॉग को गोद में लिए हुए हैं और उनका डॉगी उनको प्यार से देख रहा है. इस तस्वीर के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा है, "ये लास्ट फोटो कुछ ऐसी है, जैसे मैं तुमको ज्यादातर दिनों में देखती हूं."

अजय देवगन और काजोल के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और फैंस भी कॉमेंट कर रहे हैं और उनकी लाडली को बर्थडे विश कर रहे हैं.

बता दें कि हर किसी को अजय देवगन काजोल की बेटी निसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार निसा भी बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.

Share this article