बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान राजस्थान से अपनी शूटिंग करके घर लौटे हैं. पापा सैफ की गैरमौजूदगी में तैमूर उन्हें काफी मिस कर रहे थे, यही वजह है कि काफी समय बाद जब तैमूर ने पापा को देखा तो, जैसे उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. वो पापा सैफ की गोद में चढ़ते और उनके साथ खूब मस्ती करते नज़र आए. आप भी देखिए कैसे नन्हें तैमूर अपने पापा के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या जैसी बेटी पाकर खुद को खुशनसीब समझती हैं मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन !
Link Copied
