दिवंगत एक्ट्रेस 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला (Late Actress 'Kaanta Laga' Girl Shefali Jariwala) का 43वा बर्थडे (43th Birthday) है. इस मौके पर उनके हसबैंड एक्टर पराग त्यागी (Actor Parag Tyagi) ने अपनी वाइफ को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट पर पराग ने अपनी पत्नी शेफाली पर ढेर सारा प्यार लुटाया है, साथ ही ग्रेटीट्यूड और प्रशंसा भी की है.

बॉलीवुड एक्टर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत वाइफ, एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला के 43वें बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज शेयर करते हुए अपनी दिवंगत वाइफ के बर्थडे को खास बनाया है.

इस इमोशनल नोट में पराग और शेफाली का क्लोज बॉन्ड और कंपनियोंशिप की झलक साफ दिखाई देती है.

पराग ने apne इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्वीट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पराग की मम्मी और और वाइफ शेफाली जरीवाला शाहरूख खान को फिल्म रईस के पॉपुलर सॉन्ग ज़ालिमा... पर एक साथ मिलकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो क्लिप में शेफाली के प्यारे पालतू कुत्ते सिम्बा की एक छोटी-सी झलक भी शामिल थी, जो इस मोमेंट को और भी खास बना देती है.

पराग ने इस इमोशनल लिखा- लोग बोलते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास 2 महिलाएं हैं, परी और मम्मी (साथ में हग और रेड हार्ट दिल वाले इमोजी बनाए है). दोस्तों इमेजिन करो कि किसी का जन्मदिन एक ही तारीख है.

आज. 15 दिसंबर. जन्मदिन मुबारक हो, माई लाइफ (हग और रेड हार्ट वाला दिल इमोजी). "मेरी आखिरी सांस तक प्यार करता रहूंगा, उसके बाद भी (रेड कलर वाला हार्ट और किस वाले इमोजी).

इस पोस्ट को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में शेफाली के फैंस की बाढ़ सी आ गई है. लोग आंखों में आंसू वाले इमोजी सेंड कर उन पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.


