Close

परिणीति चोपड़ा ने ससुराल में मनाई पहली दिवाली, दिवाली पर पति राघव संग रोमांटिक होती नजर आईं एक्ट्रेस, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Parineeti Chopra celebrates first Diwali with Raghav Chadha after wedding, Actress gives a glimpse of her first Diwali celebrations)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने जब से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सात फेरे लिए हैं तब से उनके फैंस को उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार रहता है. न्यूली मैरिड कपल को देखना उनकी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता. ऐसे में फैंस को उनके दिवाली सेलिब्रेशन (Glympse of Prineeti Chopra's first Diwali) की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार था. परिणीति का दिवाली लुक कैसा होगा, वो पहली दिवाली कहां मनाएंगी, कैसे मनाएंगी... फैंस ये सब जानने के लिए बेताब थे. और लीजिए परिणीति ((Parineeti Chopra celebrates first Diwali) ने राघव चड्ढा संग पहली दिवाली की तस्वीरें शेयर करके फैंस के सभी सवालों का जवाब दे दिया है.

परिणीति की शादी पति राघव चड्ढा संग ये पहली दिवाली (Prineeti Chopra's first Diwali) थी, इसलिए परी ने इसे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

परिणीति ने पहली दिवाली ससुराल में मनाई. हालांकि अपने घर की दिवाली डेकोरेशन की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही शेयर कर दी थी. लेकिन राघव चड्ढा संग अपनी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं.

दिवाली के मौके पर न्यूली वेड कपल राघव और परिणीति ने ट्विनिंग की है. परिणीति ने मैरून  रंग की सीक्वेंस वाली साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ टीम अप किया है, वहीं राघव ने भी अपने लेडी लव के साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक और मैरून कलर का कुर्ता पहना है. तस्वीरों में परिणीति अपने पति संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में परिणीति कभी राघव को किस करती नजर आ रही हैं तो कभी उनकी बांहों में खोई उन्हें निहारती हुईंं नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में दोनों दीपक के पास बैठे एकदम फेस्टिव मूड में दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "मेरा घर... मेरा प्यार." साथ में पटाखे वाली इमोजी पोस्ट की. परिणीति की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही परिणीति लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.0शादी के बाद परिणीति हर त्योहार भी खूब धूमधाम से मना रही हैं और हर त्योहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इससे पहले उन्होंने पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था और हाल ही में राघव के बर्थडे पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर करके उन पर प्यार उड़ेला था.

Share this article