Close

राघव चड्डा संग सगाई में परिणीति चोपड़ा ने पहनी इतनी सस्ती जूतियां, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप! (Parineeti Chopra Wore Cheap Shoe In Her Engagement With Raghav Chaddha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. कपल के चाहने वाले दिल खोलकर उनकी तस्वीरें और वीडियोज पर दिल खोल कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. सगाई की तस्वीरें और वीडियोज में एक चीज़ ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी और खींचा है वो हैं परिणीति की खूबसूरत जूतियों ने.

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने 13 मई को एक अंतरंग समारोह के दौरान सगाई कर ली है. रिंग सेरेमनी के इस फंक्शन में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद थे. कपल की सगाई की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. परिणीति और राघव के इंगेजमेंट लुक सभी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

अपनी सगाई के खास दिन परिणीति आईवरी कलर के पैंट सूट में बेहद प्यारी लग रही थी. इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इस हैवी एंब्रायडरी वाले इस आउटफिट के साथ परिणीति ने सिपंल डायमंड ज्वेलरी पहनी थी. राघव ने भी अपनी होने वाली दुल्हन के आउटफिट से मैच करते  हुए कलर का कुरता पायजाम पहना था.

लेकिन फैंस का सबसे अधिक ध्यान खींचा एक्ट्रेस की जूतियों ने. सगाई के दिन परिणीति ने अपने आउटफिट के साथ मोतियों और चांदी के वर्क वाली जूतियां पहनी थी. इन जूतियों की खास बात थी इन के ऊपर बनाया गया डिज़ाइन. जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ये जूतियां एक्ट्रेस के एथनिक आउटफिट के साथ काफी जंच रहे थे.

वेजिटेबल टैन लेदर सोल वाली इन जूतियों की कीमत भी इतनी कम है उन्हें  कोई भी खरीद सकता है परिणीति जिस ब्रांड की ये जूतियां पहनी उसकी ऑफिसियल साइट के अनुसार इन जूतियों की कीमत केवल 3400 रुपये है. इन जूतियों को पहनकर एक्ट्रेस ने अपने एथेनिक वियर पे चार चाँद लगा दिए.

Share this article