Close

राघव चड्ढा से शादी के बाद ये है परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट क्रिसमस, तैयारियों में जुटी एक्ट्रेस ने दिखाई अपने डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री की झलकियां(Parineeti Chopra’s Preparations For First Christmas Post Marriage With Raghav Chadha)

मंगेतर राघव चड्ढा से शादी करने के बाद ये परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट क्रिसमस है. एक्ट्रेस अभी से ही क्रिसमस की तैयारियों में जुट गई है, जिसकी झलक परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिखाई है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से लेकर आज तक न्यूली वेड्स कपल अपनी फैमिली के साथ हर छोटे-बड़े ओकेजन को सेलिब्रेट कर रहा है और उस सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपल सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. चाहे करवा चौथ या फिर दिवाली। और एक्ट्रेस क्रिसमस की तैयारियों में जुट गई है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फर्स्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति चोपड़ा का ये फर्स्ट क्रिसमस है.

इंस्टाग्राम स्टोरीज की सीरीज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉबल्स, हार्ट और लाइट से डेकोरेट किए हुए खूबसूरत क्रिसमस ट्री की झलक दिखाई है.

एक्ट्रेस ने सांता क्लॉज विलेज की थीम वाले पार्क का सेटअप तैयार किया है. इस पार्क में डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री और नकली स्नो भी है.

इसके अलावा एक्ट्रेस और फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वे अपने घर को क्रिसमस ट्री को सजा रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा आखिरी बार मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थी.

यह एक बायोपिक फिल्म थी जो कि चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बनी थी.  

Share this article