Close

‘पटियाला बेब्स’ की मिन्नी खुराना को दसवीं में मिले 93% अंक (‘Patiala Babes’ Ashnoor Kaur Notches Up 93 Per Cent In Her Board Exams)

सोमवार को CBSE के 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए गए. टीवी सीरियल पटियाला बेब्स (Patiala Babes) फेम चाइल्ड आर्टिस्ट अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) (मिन्नी खुराना) को 10वीं में 93 प्रतिशत मार्क्स आए हैं. टैलेंटेड एक्ट्रेस रिजल्ट सामने आने के बाद काफी खुश हैं. शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बावजूद अशनूर को 10वीं में शानदार मार्क्स आए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि अशनूर मुंबई के कांदिवली के रायन इंटरनैशनल स्कूल में पढ़ती हैं. Ashnoor Kaur रिजल्ट आने के बाद एक मशहूर अखबार से बातचीत में कहा,' मैं 90% की उम्मीद कर रही थी लेकिन जब मुझे पता चला कि मैंने 93% मार्क्स पाए हैं तो ये सोने पे सुहागा हो गया. मैं बहुत नर्वस थी लेकिन जब मैंने रिजल्ट देखा तो मैं एक्साइटमेंट के मारे जोर से चिल्लाने लगी. मेरी मां भी मेरी साथ थीं. मेरा रिजल्ट देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे. मुझे सेट पर सभी बधाई दे रहे हैं.'  अशनूर का कहना है कि सीरियल के साथ ही पढ़ाई को भी मैनेज करना काफी कठिन है. हालांकि अशनूर की एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी काफी रुचि है. उन्होंने कहा, 'मैं एक्टिंग के साथ ही अपनी पढ़ाई के लिए भी काफी जुनूनी रही हूं. मुझे पता है कि अगर मैं एक्टिंग को अपना करियर बनाती हूं तो यह मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही करूंगी. यह काफी कठिन था, मुझे याद है कि अपने डायलॉग्स याद करने के साथ ही पढ़ाई भी करती थी. मैं अपने मेकअप रूम में पढ़ाई करती थी.' Ashnoor Kaur 10वीं में शानदार मार्क्स पाने के बाद अशनूर ने कॉमर्स स्ट्रीम लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा,' मैं कॉमर्स लूंगी. इस स्ट्रीम में आपके पास करने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं. इसलिए मैं कॉमर्स ले रही हूं. बता दें अशनूर 15 साल की हैं. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.' Ashnoor Kaur Ashnoor Kaur अशनूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने झांसी की रानी से टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद अशनूर ने ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पृथ्वी वल्लभ में काम किया. अशनूर फिल्म संजू और मनमर्जियां में भी काम कर चुकी हैं. ये भी पढ़ेंः इस बीमारी से जूझ रही थी ‘उतरन’ की तपस्या (Rashmi Desai Is Suffering From This Skin Disease)    

Share this article