Close

‘पवित्र रिश्ता’ गर्ल अंकिता लोखड़े ने पहना येलो हॉल्टर नेक गाउन, तो फैंस ने कहा, ‘लुक कमाल है, मैडम!’ (Pavitra Rista Girl Ankita Lokhande Wears Yellow Halter Neck Gown, Fans Says ‘look kamaal Hai, Madam!’)

पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर  शेयर की हैं, जिसमें वे बैकलेस हॉल्टर नेक गाउन में दिखाई दे रही हैं. उनकी इन कातिलाना अंदाज़ वाली तस्वीरों की देखकर ख़ुशी से गदगद हो रहे हैं. जैसे ही अंकिता लोखंडे ने इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट किया, उन्हें वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगा.

छोटे परदे के पॉप्युलर शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. आजकल वे अपने डांस वीडियोज़ अधिक शेयर कर रही हैं. उनके ये डांस वीडियोज़ फैंस को काफी पसंद  रहे हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट और खूबसूरत फोटोज साझा की हैं. इन तस्वीरों में अंकिता ने येलो कलर का बैकलेस  डाउन पहना हुआ है. इस येलो गाउन में अंकिता काफी कूल नज़र आ रही हैं.कूल लुकवाली ये तस्वीरें फैंस को इंस्पायर्ड कर रही हैं.

Ankita Lokhande

एक्ट्रेस ने गुरुवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक नोट भी साझा किया हैं. जिसमें लिखा था, "आगे क्या है?" यह सवाल हमेशा बदलाव लाता हैं या तो अच्छा या बुरा"

बैकलेस

Ankita Lokhande

 अंकिता ये बात अच्छी तरह से जानती हैं कि हाई टेम्प्रेचरसे हॉटनेस नहीं आती है. इसलिए उन्होंने टेम्प्रेचर को और भी हॉटर बनाने के लिए  अपनी ये येलो गाउन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हॉल्टेर नेकवाली इन तस्वीरों में अंकिता अपनी टोन्ड  बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. बैकलेस ड्रेस वाली इन तस्वीरों में अंकिता अपनी फ्लॉलेस  स्किन  फ्लॉन्ट नज़र आ रही हैं. उनकी बैकलेस ड्रेस ब्राइट येलो का हॉटर नेक गाउन है.

.नो मेकअप 

Ankita Lokhande

हॉल्टेर नेक वाले इस गाउन में अंकिता ने बिलकुल भी मेकअप नहीं किया है. बिना मेकअप वाले इस लुक में अनीता बहुत गॉर्जियस लग रही है.अपने ज्यादातर वीडियो और तस्वीरों में अंकिता का नो मेकअप लुक ही रहता है.

स्माइल प्लीज

Ankita Lokhande

बता दें कि अंकिता की ब्यूटीफुल स्माइल उनके फेस की चमक को और भी बढ़ा देती हैं. इन तस्वीरों में कोयल की तरह बनकर चहक रही है.

Ankita Lokhande

अंकिता की बैकलेस वाली तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं. उनके प्रशंसक इन फोटोज़ की काफी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- 'पीले रंग का यह शेड  उसके लिए कैसा चमत्कारी है.'  एक दूसरे यूजर  ने लिखा है- नेचुरल हेयर और मेकअप के बिना यह कितनी प्यारी लग रही है'

Ankita Lokhande

येलो कलर में शाइन  करती हुई अंकिता की इन तस्वीरों में एक अन्य यूजर ने  कमेंट किया है, "लुक कमाल है,अमेज़िंग मैम", जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "तेरी ऐसी अदा पे तो फ़िदा हम है." तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'काश, सुशांत आपको ऐसे देख पाते''

Ankita Lokhande

अंकिता सच में ड्रामा क्वीन है और अंकिता को अपना प्रोफेशन बहुत अच्छा लगता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता बहुत जल्द सीरियल ‘पवित्र रिश्ता 2’ में नजर आने वाली है. फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि पवित्र रिश्ता से ही अंकिता ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे, इस सीरियल में अंकिता ने अर्चना का लीड किरदार निभाया था. अब इस शो का दूसरा पार्ट ‘पवित्र रिश्ता 2’ बन रहा है, जिसमें एक बार फिर से अंकिता ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली हैं.

और भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान बन गई सुपर बोल्ड, एक बार फिर कराया बिकिनी फोटो शूट, देखें हिना की बोल्ड तस्वीरें (Hina Khan Shares Her Latest Bold Bikini Photo Shoot, See Her Glamorous Pictures

Share this article