पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वे बैकलेस हॉल्टर नेक गाउन में दिखाई दे रही हैं. उनकी इन कातिलाना अंदाज़ वाली तस्वीरों की देखकर ख़ुशी से गदगद हो रहे हैं. जैसे ही अंकिता लोखंडे ने इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट किया, उन्हें वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगा.
छोटे परदे के पॉप्युलर शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. आजकल वे अपने डांस वीडियोज़ अधिक शेयर कर रही हैं. उनके ये डांस वीडियोज़ फैंस को काफी पसंद रहे हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट और खूबसूरत फोटोज साझा की हैं. इन तस्वीरों में अंकिता ने येलो कलर का बैकलेस डाउन पहना हुआ है. इस येलो गाउन में अंकिता काफी कूल नज़र आ रही हैं.कूल लुकवाली ये तस्वीरें फैंस को इंस्पायर्ड कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने गुरुवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक नोट भी साझा किया हैं. जिसमें लिखा था, "आगे क्या है?" यह सवाल हमेशा बदलाव लाता हैं या तो अच्छा या बुरा"
बैकलेस
अंकिता ये बात अच्छी तरह से जानती हैं कि हाई टेम्प्रेचरसे हॉटनेस नहीं आती है. इसलिए उन्होंने टेम्प्रेचर को और भी हॉटर बनाने के लिए अपनी ये येलो गाउन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हॉल्टेर नेकवाली इन तस्वीरों में अंकिता अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. बैकलेस ड्रेस वाली इन तस्वीरों में अंकिता अपनी फ्लॉलेस स्किन फ्लॉन्ट नज़र आ रही हैं. उनकी बैकलेस ड्रेस ब्राइट येलो का हॉटर नेक गाउन है.
.नो मेकअप
हॉल्टेर नेक वाले इस गाउन में अंकिता ने बिलकुल भी मेकअप नहीं किया है. बिना मेकअप वाले इस लुक में अनीता बहुत गॉर्जियस लग रही है.अपने ज्यादातर वीडियो और तस्वीरों में अंकिता का नो मेकअप लुक ही रहता है.
स्माइल प्लीज
बता दें कि अंकिता की ब्यूटीफुल स्माइल उनके फेस की चमक को और भी बढ़ा देती हैं. इन तस्वीरों में कोयल की तरह बनकर चहक रही है.
अंकिता की बैकलेस वाली तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं. उनके प्रशंसक इन फोटोज़ की काफी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- 'पीले रंग का यह शेड उसके लिए कैसा चमत्कारी है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है- नेचुरल हेयर और मेकअप के बिना यह कितनी प्यारी लग रही है'
येलो कलर में शाइन करती हुई अंकिता की इन तस्वीरों में एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, "लुक कमाल है,अमेज़िंग मैम", जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "तेरी ऐसी अदा पे तो फ़िदा हम है." तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'काश, सुशांत आपको ऐसे देख पाते''
अंकिता सच में ड्रामा क्वीन है और अंकिता को अपना प्रोफेशन बहुत अच्छा लगता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता बहुत जल्द सीरियल ‘पवित्र रिश्ता 2’ में नजर आने वाली है. फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि पवित्र रिश्ता से ही अंकिता ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे, इस सीरियल में अंकिता ने अर्चना का लीड किरदार निभाया था. अब इस शो का दूसरा पार्ट ‘पवित्र रिश्ता 2’ बन रहा है, जिसमें एक बार फिर से अंकिता ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली हैं.