27 अगस्त 2022 को मुम्बई (Mumbai) के जुहू के क्लब-द मिलेनियम होटल में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने अपनी शादी क ग्रैंड रिसेप्शन (grand wedding reception) दिया जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. आगरा में शादी के बाद कपल ने दिल्ली व अहमदाबाद में रिसेप्शन दिया था और अब शादी के डेढ़ महीने बाद मुंबई में हुआ इनका तीसरा रिसेप्शन.
इस मौक़े पर संग्राम और पायल के कई दोस्त रिसेप्शन में आए, जिनमें बिग बॉस व लॉक अप के कंटेस्टेंस्ट मौजूद थे. विंदू दारा सिंह, गौहर खान, पूनम पांडे, शर्लिंन चोपड़ा, करण मेहरा, रोहित वर्मा, सारा खान, एहसान क़ुरैशी, फ़िल्म मेकर मधुर भंडारकर और इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा ने कपल को बधाई दी और मीडिया से भी बात की.
इस अवसर पर पायल ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ था और संग्राम थे पूरे सूटेड-बूटेड. कपल ने केक भी कट किया और मेहमानों का बड़े प्यार से स्वागत भी, पायल वाक़ई बेहद हसीन लग रही थीं और बाकी के मेहमान भी चार चांद लगा रहे थे. कपल ने इस मौक़े पर मिठाई भी बांटी, पायल और संग्राम एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले भी दिखे. दोनों की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही थी.
बात मेहमानों की करें तो इस मौक़े पर लाइम लाइट चुराई अंजलि अरोड़ा ने. अंजलि ने पैपराज़ी के सामने भी जमकर पोज़ दिए और वो बेहद खूबसूरत भी लगीं. अंजलि में ब्लैक लहंगा और वाइट चोली पहनी हुई थी और उनके लुक का वीडियो पल भर में वायरल हो गया…
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/ChxOL2lKGUo/?igshid=ZDYzZTNjNWY=
फैंस उनके वीडियो को देख कमेंट करने लगे कि अंजलि इतनी हसीन क्यों हो… एक ने लिखा कि अंजू वाक़ई नेचुरल ब्यूटी है… अन्य ने कमेंट किया अंजलि सच में इत्र की शीशी है…
हालाँकि कई यूज़र्स ने उनको एमएमएस लीक पर भद्दी बातें भी कही… लोग अब भी उनको ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे पर अंजलि पहले ही कह चुकी हैं कि इन बातों को वो महत्व नहीं देतीं.
बात संग्राम और पायल की करें तो लम्बे अरसे से एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये अब शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसे लेकर सभी काफ़ी खुश हैं.