फाइनली वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो गए हैं. शनिवार को वरुण और नताशा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी थी. इस दौरान उनकी शादी के फक्शंस को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में पहुँच चुके हैं. बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने नताशा के हाथों में वरुण ने नाम की मेहंदी लगाई है. आइए, एक नज़र डालते हैं वरुण और नताशा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरों पर-
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग फेस्टिव में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा अलीबाग के मशहूर और लग्ज़री रिसोर्ट द मेंशन हाउस में लगना शुरू हो चुका है. इस तस्वीर में वरुण के साथ के फ्रेंड्स दिखाई दे रहे हैं. शादी से पहले वरुण ने बैचलरेट पार्टी की और अपने दोस्तों संग खास पल बिताए.
वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी सेरेमनी में दुल्हन नताशा के हाथों में बॉलीवुड की पॉपुलर मेहंदी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई. वीना नागदा ने बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस की शादी में उनके हाथों पर मेहंदी लगाई है.
मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा और उनकी टीम के सदस्यों ने वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी सेरेमनी के लिए पिंक कलर के थीमवाली आउटफिट सेलेक्ट की. टीम मेंबर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें वे बनारसी दुपट्टे के साथ हल्के गुलाबी सलवार सूट पहने दिखाई दे रहे थे.
वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी और संगीत फंक्शन में शामिल होने के लिए फिल्ममेकर शशांक खेतान, फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली अपनी फैमिली के साथ, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा
फिल्ममेकर शशांक खेतान
शादी के फंक्शन के लिए वरुण की फैमिली ने अलीबाग में एक लग्ज़री रिजॉर्ट को बुक किया है. शादी के फंक्शन्स को अटेंड करने आए गेस्ट को बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
कोरोना महामारी के कारण एक्टर वरुण की शादी में बॉलीवुड के गिने चुने लोगों को आमंत्रित किया गया है .
रिसोर्ट में शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि दोनों परिवारों की प्राइवेसी में दखल न हो. रिसोर्ट के चारों काफी संख्या में सिक्यॉरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं और मेंशन में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यहां तक की दोनों परिवार के स्टाफ को भी मोबाइल यूज़ न करने को कहा गया है
संगीत सेरेमनी के दौरान फिल्ममेकर कुणाल कोहली और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एक साथ सेल्फी लेते हुए. बता दें कि कुणाल कोहली वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए, कुणाल ने लिखा, "@ manishmalhotra05 के साथ # मनीषमल्होत्रा
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर द मैंशन हाउस से अपनी एक फोटो भी साझा की, जिसमें वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी और संगीत फंक्शन के समय काले रंग का कुर्ता, मैचिंग वास्कट और सफेद पजामा पहना हुआ है. मनीष ने अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया, "लुक को सिंपल और क्लासिक रखें".
वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी और संगीत फंक्शन के लिए प्रोफेशनल ढोल वादक मुंबई से बुलाए गए हैं. मेहंदी और संगीत फंक्शन के दौरान मैंशन हाउस से ढोल की आवाज सुनी जा रही है.