Close

वरुण धवन-नताश दलाल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी: पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, वीना नागदा ने लगाई नताशा के हाथों में मेहंदी (Photos And Videos Of Varun Dhawan-Natasha Dalal’s Mehendi And Sangeet Ceremony)

फाइनली वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो गए हैं. शनिवार को वरुण और नताशा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी थी. इस दौरान उनकी शादी के फक्शंस को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में पहुँच चुके हैं. बॉलीवुड की फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने नताशा के हाथों में वरुण ने नाम की मेहंदी लगाई है. आइए, एक नज़र डालते हैं वरुण और नताशा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरों पर-

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग फेस्टिव में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा अलीबाग के मशहूर और लग्ज़री रिसोर्ट द मेंशन हाउस में लगना शुरू हो चुका है. इस तस्वीर में वरुण के साथ के फ्रेंड्स दिखाई दे रहे हैं. शादी से पहले वरुण ने बैचलरेट पार्टी की और अपने दोस्तों संग खास पल बिताए.

Varun Dhawan-Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी सेरेमनी में  दुल्हन नताशा के हाथों में बॉलीवुड की पॉपुलर मेहंदी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई. वीना  नागदा ने बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस की शादी में उनके हाथों पर मेहंदी लगाई है.

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा और उनकी टीम के सदस्यों ने वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी सेरेमनी के लिए पिंक कलर के थीमवाली आउटफिट सेलेक्ट की. टीम मेंबर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें वे बनारसी दुपट्टे के साथ हल्के गुलाबी सलवार सूट पहने दिखाई दे रहे थे.

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी और संगीत फंक्शन में शामिल होने के लिए फिल्ममेकर शशांक खेतान, फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली अपनी फैमिली के साथ, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे.

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

फिल्ममेकर शशांक खेतान

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

शादी के फंक्शन के लिए वरुण की फैमिली ने अलीबाग में एक लग्ज़री रिजॉर्ट को बुक किया है. शादी के फंक्शन्स को अटेंड करने आए गेस्ट को बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

कोरोना महामारी के कारण एक्टर वरुण की शादी में बॉलीवुड के गिने चुने लोगों को आमंत्रित किया गया है .

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

रिसोर्ट में शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि दोनों परिवारों की प्राइवेसी में दखल न हो. रिसोर्ट के चारों काफी संख्या में सिक्यॉरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं और मेंशन में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यहां तक की दोनों परिवार के स्टाफ को भी मोबाइल यूज़  न करने को कहा गया है

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

संगीत सेरेमनी के दौरान फिल्ममेकर कुणाल कोहली और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​एक साथ सेल्फी लेते हुए. बता दें कि कुणाल कोहली वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए, कुणाल ने लिखा, "@ manishmalhotra05 के साथ # मनीषमल्होत्रा

Varun Dhawan Natasha Dalal's Mehendi And Sangeet Ceremony

बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया पर द मैंशन हाउस से अपनी एक फोटो भी साझा की, जिसमें वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी और संगीत फंक्शन के समय काले रंग का कुर्ता, मैचिंग वास्कट और सफेद पजामा पहना हुआ है. मनीष ने अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया, "लुक को सिंपल और क्लासिक रखें".

manish malhotra

वरुण धवन और नताशा दलाल के मेहंदी और संगीत फंक्शन के लिए प्रोफेशनल ढोल वादक मुंबई से बुलाए गए हैं. मेहंदी और संगीत फंक्शन के दौरान मैंशन हाउस से ढोल की आवाज सुनी जा रही है.

 और भी पढ़ें: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होगी अलीबाग के इस मेंशन में, कॉस्ट और रूम सहित जानें सभी डिटेल्स! (All Details Of Varun Dhawan And Natasha Dalal’s Luxurious Wedding Venue At Alibaug

Share this article