
ज़हीर खान-सागरिका की कॉकटेल पार्टी... लगा सितारों का जमावड़ा! (Picture Perfect: Zaheer Khan And Sagarika Ghatge's Cocktail Party)
- 23 नवंबर को फेमस क्रिकेटर ज़हीर खान और एक्ट्रैस सागरिका घाटगे शादी के बंधन में बंधे.
- उनकी शादी बेहद सिंपल थी, जिसमें क़रीबी दोस्त और रिश्तेदार ही थे.
- शाम को कपल ने मुंबई के पांच सितारा होटल में दी कॉकटेल पार्टी, जो थी ग्लैमर से भरपूर.
- जी हां, क्रिकेट और फिल्मी जगत की नामी हस्तियां इसमें शामिल हुईं.
- सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजलि के साथ आए, वहीं युवी की वाइफ हेज़ल और हरभजन सिंह भी पार्टी का मज़ा लेते नज़र आए.


आप भी देखिए पार्टी की एक्सक्लुसिव तस्वीरें...







Link Copied