मास्टरशेफ बने सैफ अली खान और रणबीर कपूर, शशि कपूर के घर डिनर के लिए पहुंचे कपूर्स और खान्स (Saif and Ranbir turned masterchefs for Kareena and Karisma Kapoor)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कपूर खानदार आए दिन पार्टी करते रहते हैं. कभी लंच, तो कभी डिनर पर पूरा परिवार मिलते रहता है. एक बार फिर कपूर और खान्स एक जगह इकठ्ठा हुए. शशि कपूर के घर डिनर करने का था प्रोग्राम, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, सैफ अली खान और सारा खान, अयान मुखर्जी पहुंचे डिनर करने. वैसे सिर्फ़ डिनर करना ही नहीं था, बल्कि डिनर बनाना भी था. रणबीर कपूर और सैफ अली खान किचन में खाना बनाते नज़र आए, जबकि करीना और करिश्मा कपूर पिक्चर्स खिंचने में बिज़ी थे. सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी पहुंची डिनर पर. देखें पिक्चर्स.
https://www.instagram.com/p/BQpEoDLFLpm/?taken-by=therealkarismakapoor&hl=en