आपने एग करी, ऑमलेट, एग भुर्जी और हाफ बॉईल खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी एग पिज़्ज़ा ट्राई किया है, यदि नहीं, तो चलिए बनाते हैं टेस्टी एग पिज़्ज़ा-
सामग्री:
- 4 अंडे (हार्ड बॉइल्ड व स्लाइस में कटे हुए)
- 4 मिनी पिज़्ज़ा बेस, कुुछ बूंदें ऑलिव ऑयल
- 8 टमाटर (स्लाइस में कटे हुए)
- मोज़रेला चीज़ कद्दूकस किया हुआ
- ऑरिगेनो और नमक (सभी स्वादानुसार)
विधि:
- अवन में पिज़्ज़ा बेस को टोस्ट करके ऑलिव ऑयल लगा लें.
- टमाटर के स्लाइस, अंडे के स्लाइस (आधा अंडा हर एक स्लाइस पर) और कद्दूकस किया हुआ चीज़ फैलाएं.
- ऑरिगेनो और नमक बुरककर चीज़ पिघलने तक बेक करें.
Link Copied