Close

पिज़्ज़ा कॉर्नर: एग पिज़्ज़ा (Pizza Corner: Egg Pizza)

आपने एग करी, ऑमलेट, एग भुर्जी और हाफ बॉईल खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी एग पिज़्ज़ा ट्राई किया है, यदि नहीं, तो चलिए बनाते हैं टेस्टी एग पिज़्ज़ा-

सामग्री:

  • 4 अंडे (हार्ड बॉइल्ड व स्लाइस में कटे हुए)
  • 4 मिनी पिज़्ज़ा बेस, कुुछ बूंदें ऑलिव ऑयल
  • 8 टमाटर (स्लाइस में कटे हुए)
  • मोज़रेला चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  • ऑरिगेनो और नमक (सभी स्वादानुसार)

विधि:

  • अवन में पिज़्ज़ा बेस को टोस्ट करके ऑलिव ऑयल लगा लें.
  • टमाटर के स्लाइस, अंडे के स्लाइस (आधा अंडा हर एक स्लाइस पर) और कद्दूकस किया हुआ चीज़ फैलाएं.
  • ऑरिगेनो और नमक बुरककर चीज़ पिघलने तक बेक करें.

Share this article