Close

कविता- मेरी बिटिया… (Poetry- Meri Bitiya…)

दूजे किसी जहां से, आई मेरे जहां में

एक नूर बन के आई, बेटी मेरे जहां में

छोटी सी एक हस्ती, बेनाम, बेतकल्लुफ़

अपनों को बिन बताए, पहुंची मेरे जहां में

नन्ही सी जान फिर भी, हर दिल पे हुक्मरानी1

थीं मुम्किनात2 पिंहा3, कितनी मेरे जहां में

वो बे-ज़बाँ सदाएं4 , वो बेकराँ5 तबस्सुम6

एक मुनफ़रिद सी7 उर्दू , उतरी मेरे जहां में

हर सुबह एक बुलबुल, आती थी उससे मिलने फिर गुफ़्तगू की महफ़िल, सजती मेरे जहां में

पिड़की उसे हँसाती, कौआ उसे डराता

कोयल उसी की ख़ातिर, गाती मेरे जहां में

हर फूल उसकी ख़ातिर, उसकी हर एक तितली सूरज की हर किरण थी, उसकी मेरे जहां में

गोदी में उसको लेना, हर शख़्स चाहता था

ने 'मत8 नहीं थी वैसी, दूजी मेरे जहां में

ख़ुद हो के एक खिलौना, वो खेलती थी सबसे उससे बची न कोई, बाज़ी मेरे जहां में

हम-शक्ल उसकी गुड़िया, हम-ज़ुल्फ़9 उसका गुड्डा

हर रोज़ उनकी शादी होती मेरे जहां में

दिल चाहता था हरदम, बस जागती रहे वो

सोने से उसके हर शय, सोती मेरे जहां में

बढ़ने लगी वो आगे, बातों में धीरे धीरे

बढ़ कर नए खिलौने, लाई मेरे जहां में

एक रोज़ फिर चली वो, स्कूल ले के बस्ता अबजद10 की नज़्म फिर से, गूंजी मेरे जहां में

गुड़िया वो जैसे कल की, इंसान बन गई थी

पल पल नए फ़साने, लिखती मेरे जहां में

एहसास रफ़्ता रफ़्ता, रौशन हुआ ये दिल में

मां पिता से थी बिटिया, ऊंची मेरे जहां में

जितनी बड़ी थीं बातें, दुनिया में उसके आगे

होती गईं मुसलसल11, छोटी मेरे जहां में

एक ज़िंदगी में जैसे, होने को शाम आई

वो चांदनी सी होकर, छाई मेरे जहां में

एक रोज़ फिर चली वो, जैसे कोई मुसाफ़िर

जैसे कभी न थी वो, आई मेरे जहां में

उसकी उदास गुड़िया, मायूस उसका गुड्डा

अब तक है उनकी हस्ती, बाक़ी मेरे जहां में

दुख़्तर12 हुई जो दौलत, दौलत हुई पराई

आई न फिर से दौलत, कोई मेरे जहां में

बेटी मगर कहीं भी, होती नहीं पराई

अपनों से बढ़ के है वो, अपनी मेरे जहां में

सबकी ख़ुशी की ख़ातिर, घर छोड़ती वो अपना ख़ालिक़13 नए घरों की, वो ही मेरे जहां में

हूं ख़ुशनसीब 'दानिश', अल्लाह का करम है

आई जो नूर बन के, बेटी मेरे जहां में

- दीपक 'दानिश'

1. राज करना, हुकूमत; 2. सम्भावनाएँ; 3. गुप्त, छुपी हुई; 4. आवाज़ें; 5. अपार, असीम; 6. मुस्कान; 7. बेजोड़, अद्वितीय; 8. कृपा, उपहार; 9. सगी बहन का पति; 10. वर्णमाला अथवा प्रारंभिक शिक्षा; 11. निरंतर; 12. पुत्री; 13. रचयिता, उत्पत्तिकर्ता

यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Share this article