शुक्रवार की सुबह एक ऐसी खबर आई, जिसने सबको हिला दिया. पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी मौत की न्यूज़ आई, जिससे सभी सकते में आ गए और पूनम को श्रद्धांजलि देने लगे.
उनके दोस्त और कई सेलेब्स भी शॉक्ड थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन गुज़रा, कुछ लोगों को इस खबर में कोई पब्लिसिटी स्टंट नज़र आया, क्योंकि पूनम के परिवार और उनकी टीम से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था और पूनम के इलाज, उनकी बॉडी और अंतिम संस्कार को लेकर भी कोई खबर नहीं मिल रही थी.
https://www.instagram.com/reel/C24C5DCtyRU/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शनिवार सुबह ख़ुद पूनम सामने आई और वीडियो जारी किया कि वो ज़िंदा हैं, उन्होंने लोगों से माफ़ी भी मांगी और कहा कि ये सर्वाइकल कैंसर के अवेयरनेस के लिए था, ताकि लोग इसे गंभीरता से लें और इसके साथ ही पूनम ने सर्वाइकल वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी.
https://www.instagram.com/reel/C24C_LyIy6m/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लेकिन अब पूनम की ऐसी ओछी और वाहियात हरकत पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. सेलेब्स और यहां तक कि उनके दोस्त भी उनको लताड़ रहे हैं. उनका कहना है कि ये कौन सा तरीक़ा है जागरूकता फैलाने का. उनका कहना है कि मौत कोई मज़ाक़ नहीं है, पूनम ने इसे तमाशा बना दिया. उनके करीबी दोस्त शार्दुल पंडित तो सबसे माफ़ी मांगते हुए रो पड़े, क्योंकि उनको लग रहा था कि लोग पूनम की मौत पर भरोसा नहीं कर रहे.
https://www.instagram.com/reel/C24MBqzNQDD/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सेलेब्स और आम लोग भी काफ़ी ग़ुस्से में हैं. उनका कहना है कि आगे से कोई ऐसी खबरों पर भरोसा ही नहीं करेगा. शेर आया, शेर आया कहकर बेवक़ूफ़ बनाने वाला जब सच में शेर आता है तो कोई भरोसा नहीं करता. कई लोग पूनम का मज़ाक़ भी उड़ा रहे हैं कि ये ड्रामा क्वीन है, हमारी श्रद्धांजलि वापस करो और उसके बदले थैला भरकर गालियां लो. वहीं एक ने कहा कि ये झूठ बोल रही है, ये मर चुकी है, ज़िंदा होने का नाटक कर रही है.
कुछ लोगों एन पूनम को अरेस्ट या सज़ा देने की भी मांग की, उनका कहना है लोगों की भावनाओं से खेलना ग़लत है. मन्दिर बेदी से लेकर अली गोनी, राखी सावंत और कंगना रनौत तक ने इस पर रिएक्ट किया.