छोटे परदे का मशहूर कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई क़रीब एक दशक के बाद दुबारा लौट रहा है आपको गुदगुदाने के लिए, मगर इस बार टीवी की बजाय ये बेव सीरीज़ के रूप में आ रहा है. 11 साल पहले जब जे डी मजीठिया ये शो लेकर टीवी पर आए थे, तब शायद उन्हें भी नहीं लगा होगा कि ये इतना पॉप्युलर हो जाएगा.

स्ट्रिक्ट मॉम के रूप में रत्ना पाठक शाह और पत्नी से डरने वाले पति के रूप में सतीश शाह की एक्टिंग ने दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया था. नए साराभाई वर्सेस साराभाई में पुराने कलाकारों के साथ ही कुछ नए चेहरे भी नज़र आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सात साल की लीप के साथ नया शो शुरू होगा. शो के प्रोड्यूसर के मुताबिक़ इसकी शूटिंग अप्रैल तक चलेगी. मई तक शो ऑनएयर करने की योजना है ताकि दर्शकों को कॉमेडी का फुल डोज़ जल्द मिल सके.