Close

‘अगले सप्ताह मालदीव्स में प्रभास और कृति सेनोन करने जा रहे हैं सगाई’ उमैर संधू का दावा, ट्वीट करने के बाद स्टार्स के फैंस ने लगाई फिल्म क्रिटिक की क्लास (Prabhas And Kriti Sanon To Get Engaged Next Week In Maldives, Film Critic Umair Sandhu Claims)

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ट्वीट कर ये दावा किया है कि ब्रेकिंग न्यूज़ है कि कृति सेनोन और प्रभास मालदीव्स में अगले सप्ताह सगाई कर रहे हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. मीडिया में कुछ दिनों से ऐसी अफवाह सुनने में आ रही है कि साउथ स्टार प्रभास और फिल्म 'आदिपुरुष' को-स्टार कृति सेनोन डेट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन फिल्म 'आदिपुरुष' को-स्टार प्रभास को डेट कर रही हैं. इतना ही नहीं मीडिया में ये अफवाह भी उड रही थी कि प्रभास ने कृति को शादी के लिए प्रपोज किया था और बॉलीवुड दिवा ने प्रभास का प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया था.

https://twitter.com/UmairSandu/status/1622184515077607424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622184515077607424%7Ctwgr%5Ecc7dded3f9204e2813aa429eb98ca7d30ef9131b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fentertainment%2Fmovies%2Fprabhas-and-kriti-sanon-to-get-engaged-next-month-in-maldives-self-proclaimed-critic-claims-1580560

ताज़ा ख़बरों से पता चला है कि फिल्म क्रिटिक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू के अनुसार कपल नेक्स्ट वीक में मालदीव्स में सगाई करने जा रहा है. उमैर संधू ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जैसे उमैर संधू ने ये ट्वीट किया, तुरंत दोनों स्टार्स के फैंस उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी.

https://twitter.com/irah_cult_rebel/status/1622234131764740096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622234131764740096%7Ctwgr%5Ecc7dded3f9204e2813aa429eb98ca7d30ef9131b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fentertainment%2Fmovies%2Fprabhas-and-kriti-sanon-to-get-engaged-next-month-in-maldives-self-proclaimed-critic-claims-1580560

प्रभास के फैंस ने कमेंट सेक्शन में इस ग़लत जानकारी को शेयर करने परअपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं और उमैर संधू का मज़ाक उडा रहे हैं. कुछ फैंस ने उमैर के लिए गंदे-गंदे कमेंट्स लिखे हैं, तो फैंस  ने उन्हें जबर्दस्त फटकार लगाई हैं.

https://twitter.com/Archu81598169/status/1622480094395789312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622480094395789312%7Ctwgr%5Ecc7dded3f9204e2813aa429eb98ca7d30ef9131b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fentertainment%2Fmovies%2Fprabhas-and-kriti-sanon-to-get-engaged-next-month-in-maldives-self-proclaimed-critic-claims-1580560
https://twitter.com/greenmirchi9/status/1622304270707228672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622304270707228672%7Ctwgr%5Ecc7dded3f9204e2813aa429eb98ca7d30ef9131b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fentertainment%2Fmovies%2Fprabhas-and-kriti-sanon-to-get-engaged-next-month-in-maldives-self-proclaimed-critic-claims-1580560
https://twitter.com/Vaishali695/status/1622252137911824384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622252137911824384%7Ctwgr%5Ecc7dded3f9204e2813aa429eb98ca7d30ef9131b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fentertainment%2Fmovies%2Fprabhas-and-kriti-sanon-to-get-engaged-next-month-in-maldives-self-proclaimed-critic-claims-1580560

पिछले साल वरुण धवन झलक दिखला जा में गए थे. तब वरुण ने कहा, "कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका (पादुकोण) के साथ,". उस वक्त प्रभास और कृति अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे.

हालांकि एक्ट्रेस कृति ने इन सभी अफवाहों को आधारहीन बताया हैं और इन सभी अफवाहों की पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा- इससे पहले कोई पोर्टल मेरी शादी की डेट फाइनल करें. मुझको अपना बुलबुला फोड़ने दीजिए. ये अफवाहें बिल्कुल बकवास है!"

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/