Close

गुरु गोविंद सिंह की जंयती पर उन्हें नमन (Prakash Parv: Guru Gobind Singh 353th Birth Anniversary)

  * सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की आज जंयती है. इसे प्रकाशपर्व के रूप में मनाया जाता है. * गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार के पटना में हुआ था और इनका पूरा बचपन बिहार में बीता. * इनके पिता का नाम गुरु तेग बहादुर और माता का नाम गुजरी देवी था. * गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की. वो एक महान स्वतंत्रता सेनानी और कवि भी थे. * पिता की मृत्यु के बाद स़िर्फ नौ साल की उम्र में गोविंद सिंह जी ने गुरु की गद्दी संभाली. * गोविंद सिंह जी को संत सिपाही भी कहा जाता था, क्योंकि इनके दरबार में 52 कवि व लेखकों की उपस्थिति रहती थी. * सिखों को मुगल शासकों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने में गोविंद सिंह जी का बहुत योगदान रहा. उन्होंने मुगलों व उनके सहयोगियों के साथ 14 युद्ध  लड़े. * महाराष्ट्र के नांदेड शहर में सिखों के दसवें तथा अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने प्रिय घोड़े दिलबाग के साथ अंतिम सांस ली थी.

Share this article