इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर की मौजूदगी पर संशय बना हुआ है. बताया गया कि अगले महीने कांग्रेस की एक बड़ी रैली की वजह से वे काफी व्यस्त हैं. ऐसे में बेटे की शादी में उनके शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि प्रतीक बब्बर की पत्नी सान्या बसपा सुप्रीमो मायावती के पूर्व ओएसडी पवन सागर की बेटी हैं. सान्या पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.
प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जाने तू... या जाने ना, धोबी घाट, आरक्षण, एक दीवाना था, मुल्क और बागी 2 में नजर आए हैं. सान्या भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. सान्या कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म और फैशन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुकी हैं. सान्या ने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है.
ये भी पढ़ेंः मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगीः कंगना रनौत (I Will Not Apologise To Anyone-Kangana Ranaut)
Link Copied
