Close

See Photos: पति सुयश राय के साथ किश्वर मर्चेंट ने शेयर की अपने मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें! (Pregnant Kishwer Merchantt Shares Her Maternity Photoshoot With Husband Suyyash Rai)

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति सुयश राय के साथ अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने इस मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस मैटरनिटी फोटोशूट में टीवी एक्ट्रेस के साथ पति सुयश की ट्विनिंग साफ झलक रही हैं.

मैटरनिटी फोटोशूट की इन खूबसूरत तस्वीरों में किश्वर ने अपने डिफरेंट लुक्स की एक झलक शेयर की हैं.

Kishwer Merchantt

इन फोटोशूट की तस्वीरों को फैंस अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जल्द ही मम्मी बनने वाली किश्वर मर्चेंट सभी तस्वीरों में कितनी खूबसूरत लग रही हैं.

Kishwer Merchantt

इन तस्वीरों में अभिनेत्री किश्वर के चेहरे पर मैटरनिटी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

Kishwer Merchantt

फोटोशूट की एक तस्वीर में किश्वर बेबी बंप  फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ में उनके पति सुयश राय और उनकी फोटोग्राफर भी हैं.

Kishwer Merchantt

मैटरनिटी फोटोशूटी के लिए एक्ट्रेस ने अपने डिफरेंट लुक्स के अलग-अलग कलर की खूबसूरत ड्रेसेस का सिलेक्शन किया है. लेकिन इस तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के रफल्ड गाउन में नज़र आ रही हैं.

Kishwer Merchantt

बता दें कि एक्ट्रेस किश्वर ने अपने मैटरनिटी फेज को पूरी तरह से एंजॉय किया है. सोशल मीडिया पर छाई हुई उनकी मैटरनिटी जर्नी की ढेरों तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.

Kishwer Merchantt

एक्ट्रेस ने मैटरनिटी जर्नी की छोटी से छोटी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और प्रसंशकों के साथ साझा किया हैं.

Kishwer Merchantt

यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर यह भी बता दिया है कि  वे इस महीने के आखिर में अस्पताल में हो जाएंगी.

Kishwer Merchantt

टीवी कपल किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने इसी साल मार्च में प्रेग्नेंसी की खुशखबर को सोशल मीडिया पर साझा किया था

Kishwer Merchantt

और अब कपल बड़ी  बेसब्री से अपने आने वाले पहले बच्चे का इंतज़ार कर रहा है.

Kishwer Merchantt

किश्वर की प्रोफेशनल लाइफ ली बात करें, तो बता दें कि किश्वर 'हिप हिप हुर्र', हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

Kishwer Merchantt

वे बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस 9 में सुयश भी उनके साथ थे.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम (सभी फोटोज़)

और भी पढ़ें: बुडापेस्ट में बहन रंगोली और भांजे पृथ्वी संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आई ‘धाकड़ गर्ल’ कंगना रनौत, देखें तस्वीरें! (‘Dhaakad Girl’ Kangana Ranaut Spends Quality Time In Budapest With Sister Rangoli Chandel And Nephew Prithvi, See Photos)

Share this article