क्रिसमस में केवल 3 दिन बचे हैं. क्रिसमस से पहले प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो क्रिसमस प्रिपरेशन का है. इस वीडियो की शुरुआत में ही एक्ट्रेस क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं प्रीति खुद भी संता के रूप में तैयार हो रखी हैं. इस वीडियो में प्रीति बहुत ही क्यूट संता लग रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने क्रिसमस से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फेस्टिवल से पहले क्रिसमस की प्रिपरेशन करती हुई नज़र आ रही है. इस वीडियो क्लिप के साथ ही प्रीति ने क्रिसमस के प्रति अपने एक्साइटमेंट को बताते हुए दिल को छू लेने वाला सन्देश भी लिखा है.
इस वीडियो में प्रीति ने क्रिसमस ट्री को डेकोरेट किया हुआ है और खुद भी सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर रेडी हो रखी है. एक्ट्रेस को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के चाहनेवाले इस वीडियो पे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, साथ ही एडवांस में एक्ट्रेस को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा-सा क्रिसमस ट्री बेल्स, बॉल्स फेयरी लाइट्स और अन्य डेकोरेटिव चीज़ों से सजाया हुआ है. ये क्रिसमस ट्री देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है और फैंस को परफेक्ट क्रिसमस वाइब्स दे रहे हैं. ट्री के आसपास बहुत सारे गिफ्ट के बॉक्स रखे हुए हैं. एक्ट्रेस के क्यूट पप भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के अंत में प्रीति सफ़ेद और लंबी मूंछे लगाए हुए और रेड- ग्रीन लॉन्ग कैप पहने हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है. सैंटा बनी प्रीति को ''हो हो" कहते हुए कैमरे के सामने पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जिंगल बेल रॉक गाने का इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पे इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन लिखा- क्रिसमस में हमेशा कुछ न कुछ खास होता है (साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं). साल के अंत में क्रिसमस ट्री को सेट करने का एक्साइटमेंट, रैप किए हुए गिफ्ट के बारे में जानने की जिज्ञासा, पूरी फैमिली एक साथ आती हैं और स्नो का वेट करती हैं. ये साल ख़त्म होने वाला है और नया साल शुरू होने से पहले ही मैं आप सभी को लव, लाइट और टूगेदरनेस से भरी हुई छुट्टियों की शुभकामनाएं देना चाहती हूं.
वायरल हुए इस वीडियो पर एक्ट्रेस के प्रसंशक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा माय हैप्पीनेस तो किसी ने लिखा सैंटा के रूप में आप बहुत प्यारी लग रही हो और आपका क्रिसमस ट्री भी. तो कोई कह रहा है कि आपने ने मेरी बचपन की यादें ताज़ा कर दीं हैं. एक्ट्रेस के कई चाहने वालों ने उन्हें क्रिसमस और नए साल की मुबारकबाद दी हैं.