Close

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, गुरु पूरब के दिन गुरुद्वारे में मत्था टेककर लिया आशीर्वाद (Prince Narula, Yuvika Chaudhary Reveal Baby Girl Ikleen’s Face On Gurupurab, Seeks Blessings on Guru Nanak Jayanti)

टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) अपनी बनते बिगड़ते रिश्तों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों पिछले साल अक्टूबर में पैरेंट बने थे. उन्होंने बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम कपल ने इकलीन (Ekleen Narula) रखा है. अब तक उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा लोगों से छिपाए रखा था, लेकिन अब पहली बार उन्होंने बेटी (Yuvika Chaudhary-Prince Narula Baby Girl) का फेस रिवील किया है. और एकलीन इतनी क्यूट हैं कि सोशल मीडिया पर नज़र आते ही इंटरनेट की क्यूटेस्ट फीड बन गई हैं. 

Prince Narula and Yuvika Chaudhary
Prince Narula and Yuvika Chaudhary

इकलीन अब एक साल की हो चुकी है. ऐसे में गुरु पूरब यानी गुरु नानक जयंती के दिन प्रिंस और युविका ने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया के सामने रिवील (Yuvika Chaudhary-Prince Narula reveals Baby Girl's face) कर दिया है. 

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter

गुरु पूरब के दिन प्रिंस और युविका अपनी प्रिंसेस के साथ गुरुद्वारा मत्था टेकने पहुंचे थे. अब तक तो पब्लिक अपीयरेंस के दौरान इकलीन का फेस मीडिया और फैंस से छिपाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया और पैप्स के सामने बेटी के साथ खूब सारे पोज़ दिए, जिसकी कई वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें कभी युविका बिटिया को प्रसाद खिलाती नज़र आ रही हैं तो कभी प्रिंस की लिटिल प्रिंसेस पापा को नन्हें हाथों से प्रसाद खिला रही है. रुमाली पहने इकलीन के ये क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैद हो गए हैं और अब सबका दिल जीत रही है.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

इससे पहले कपल ने सोशल मीडिया पर बिटिया संग कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें इकलीन व्हाइट रंग की ड्रेस में पापा प्रिंस के साथ ट्विनिंग करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में इकलीन कभी हंसते हुए, कभी पापा को किस करते हुए तो कभी क्यूट से फेस बनाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए युविका ने कैप्शन में वाहेगुरु का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "वाहेगुरु. तेरा ही सब. सदा मेहर रखियो इकलीन पर बाबाजी."

Prince Narula and Yuvika Chaudhary
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter

प्रिंस-युविका की इस प्यारे से फैमिली मोमेंट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इकलीन को डॉल कह रहे हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से प्रिंस और युविका के बीच अनबन की खबरें भी सुर्खियों में छाई हुई थीं, उनकी इस पोस्ट ने अब उस अफवाह पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter

Share this article