Close

प्रियंका चोपड़ा फिर करेंगीं ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशंस की घोषणा; निक जोनस भी होंगे प्रियंका के साथ (Priyanka Chopra And Nick Jonas Announce Oscar Nominations On Monday)

Priyanka Chopra And Nick Jonas

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. इसी उपलब्धि में एक बार फिर प्रियंका ऑस्कर अवार्ड्स की शान बनेंगीं। प्रियंका चोपड़ा ने इसकी जानकारी अपने सोशल अकॉउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी. प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस भी इस शो में अवार्ड की अनाउंसमेंट करते दिखाई देंगे.

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra And Nick Jonas
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra And Nick Jonas
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra And Nick Jonas
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल सोमवार को ऑस्कर अवार्ड्स नॉमिनेशन का लाइव प्रेजेंटेशन होगा जिसमे 23 अलग-अलग कैटेगरी के नॉमिनेशन होंगे. नॉमिनेशन का प्रसारण ऑस्कर्स डॉट कॉम ,ऑस्कर्स डॉट ऑर्ग और अकादमी के डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक ट्वीटर और यूट्यूब पर ग्लोबल लाइव के जरिए दिखाया जायेगा. प्रियंका इससे पहले भी ऑस्कर में शामिल हो चुकी हैं. इससे पहले भी प्रियंका और निक जोनस साथ में कई अवार्ड शो का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन साथ मे ऑस्कर अवार्ड की अनाउंसमेंट के लिए दोनों पहली बार साथ शामिल होंगे.

Priyanka Chopra And Nick Jonas
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra And Nick Jonas
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हालाँकि प्रियंका चोपड़ा निक के साथ इस बार भी अकादमी अवार्ड्स की घोषणा करने जा रही हैं लेकिन इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रियंका ने अकादमी को टैग करते हुए लिखा है , 'मैं ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट अकेले करूँ ?,इसके बाद प्रियंका ने अगली ही लाइन में लिखा कि मज़ाक कर रही हूँ। .. ऑस्कर अवार्ड्स 15 मार्च को लाइव होने जा रहा है. आपको बता दें कि साल 2017 में भी प्रियंका को ऑस्कर अवार्ड्स नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट का मौका मिल चुका है.

Share this article