 
 
 वैसे, निक ने भी प्रियंका का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'वो पहली बार ईएलएफ देख रही हैं.' इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जहां इस अंग्रेजी मूवी को देखते हुए खुशी से चिल्ला रही हैं और हैरान हो रही हैं तो वहीं, निक उन्हें निहार रहे हैं और साथ ही हंसते हुए वीडियो भी बना रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हमें यकीन है कि दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BrN_7zQFqQB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
इसी बीच सुनने में आ रहा है कि निकयंका का मुंबई रिसेप्शन 20 दिसंबर को हो सकता है. एक मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, प्रियंका और निक जोनस ने मुंबई रिसेप्शन के लिए बांद्रा का फाइव स्टार होटल चुना है और होटलवालों के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है. होटल के साथ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वे मेहमानों को इनवाइट भेजना शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Happy Anniversary: विरुष्का की शादी की पहली सालगिरह, विराट ने इस अंदाज़ में किया विश (First Marriage Anniversary Of Virushka)
वैसे, निक ने भी प्रियंका का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'वो पहली बार ईएलएफ देख रही हैं.' इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जहां इस अंग्रेजी मूवी को देखते हुए खुशी से चिल्ला रही हैं और हैरान हो रही हैं तो वहीं, निक उन्हें निहार रहे हैं और साथ ही हंसते हुए वीडियो भी बना रहे हैं. इस वीडियो को देखकर हमें यकीन है कि दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BrN_7zQFqQB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
इसी बीच सुनने में आ रहा है कि निकयंका का मुंबई रिसेप्शन 20 दिसंबर को हो सकता है. एक मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, प्रियंका और निक जोनस ने मुंबई रिसेप्शन के लिए बांद्रा का फाइव स्टार होटल चुना है और होटलवालों के साथ बातचीत अंतिम स्टेज पर है. होटल के साथ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वे मेहमानों को इनवाइट भेजना शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Happy Anniversary: विरुष्का की शादी की पहली सालगिरह, विराट ने इस अंदाज़ में किया विश (First Marriage Anniversary Of Virushka)        
            Link Copied
            
        
	
