Close

जू में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बिताया बेटी मालती मैरी के साथ फैमिली टाइम, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर (Priyanka Chopra And Nick Jonas Spend Family Time With Daughter Malti Marie At The Zoo)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली देसी गर्ल ने अपनी बेटी मालती मैरी की एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में  मां-बेटी के साथ जोनस भी है.

इंडस्ट्री के मोस्ट लवबले कपल में से एक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस. कपल ने इसी साल सेरोगेसी के जरिएअपनी फर्स्ट बेबी गर्ल का वेलकम किया है. एक्ट्रेस की बेबी गर्ल अब बड़ी हो रही हैं,  लेकिन अभी तक प्रियंका ने अपने चाहने वालों को अपनी क्यूटीपाय की झलक नहीं दिखाई है.

हाल ही में ग्लोबल स्टार बनी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी, अपने सिंगर पति निक जोनस और अपनी नन्ही सी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के वाली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि इन दिनों बेटी मालती के साथ फैमिली टाइम बिता रहे हैं.  एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फैमिली अपनी बेटी के साथ लॉस एंजेलिस के चिड़ियाघर गए. वहीं पर एक्ट्रेस ने कुछ फॅमिली फोटो प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सुंदर फैमिली फोटो क्लिक की.

एक्ट्रेस ने जू  की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक फोटो में  प्रियंका, निक और मालती एक्वेरियम के पास पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में  मालती अपने पापा निक की गोद में हैं और मम्मी को देख रही है.

फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “फैमिली.” इसके साथ उन्होंने एक्वेरियम और जू (चिड़ियाघर) को हैशटेग में लिखा है, तस्वीरों के अलावा कैप्शन को देखकर साफ पता चल रहा है कि लॉस एंजिलिस के चिड़ियाघर में कपल ने अपना फैमिली मोमेंट एंजॉय किया. फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें कपल ने 2018 में सात्त फेरे लिए और इसी साल सरेगेसी के जरिए बेबी गर्ल का वेलकम किया। वैसे तो कपल बेबी गर्ल की तस्वीरें  शेयर करता रहता है लेकिन उसके फेस  बेटी के फेस की छिपा देते है.

Share this article