अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से मिलने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सोनाली बेंद्रे पहुंचीं (Sonali Bendre). सोशल मीडिया पर ऋषि के साथ उनकी पिक्स वायरल हो रही हैं. आपको याद दिला दें कि ऋषि इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, बीमारी के चलते वे मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे. ऋषि के साथ प्रियंका ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "आप दोनों को एक साथ देख कर काफ़ी अच्छा लगा. आप दोनों ऐसे ही हंसते और मुस्कुराते रहिए."
दूसरी फोटो में ऋषि-नीतू, सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल और ननद सृष्टि बहल के साथ नज़र आ रहे हैं. बाद में सोनाली बेंद्रे अनुपम खेर के साथ डिनर डेट पर गई थीं, जिसकी पिक्स अनुपम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि सबसे बहादुर, प्रेरणास्पद और ख़ूबसूरत सोनाली बेंद्रे के साथ डिनर डेट पर जाकर बहुत अच्छा लगा.कुछ दिनों पहले यानी 7 अक्टूबर को अनुपम खेर ऋषि कपूर के साथ मैनहट्टन की सड़कों पर घूमते दिखे थे. ऋषि ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "न्यूयॉर्क, मैनहट्टन, खेर फ्री या केयर फ्री. दोपहर को मैडिसन एवेन्यू पर कलीग और पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ."
https://www.instagram.com/p/BopqjoElQVX/?taken-by=anupampkherअनुपम खेर ने भी यही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "प्रिय ऋषि कपूर मैनहट्टन की सड़कों पर आपसे मिलना और आपके साथ वक्त बिताना रोमांचकारी रहा. आप वाकई बहुत ही अच्छे, मनोरंजक, बातचीत करने वाले इंसान हैं. आपसे इंडिया, न्यूयॉर्क, ज़िंदगी में फिल्मों के मैजिक और ज़रूरत पर बात करना अच्छा लगा. बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर. "
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड #MeToo: संस्कारी बाबूजी पर लगा बलात्कार का आरोप, रजत कपूर पर भी गंभीर आरोप (Bollywood #MeToo: Alok Nath Accused Of Rape And Molestation, Rajat Kapoor Too Accused Of Sexual Harassment)